शिमला में हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन पर सपा सांसद बर्क की आई प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
UP News: शिमला में संजौली मस्जिद को लेकर हो रहे विवाद पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि हम किसी और मस्जिद पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे. ये देश संविधान और कानून से चलेगा.
Sanjauli Mosque Dispute: शिमला में मस्जिद को ले कर हो रहे हिंदूवादी संगठनों के विरोध प्रदर्शन पर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हुए हमारी बाबरी मस्जिद चली गई. अब हम किसी और मस्जिद पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे. ये देश संविधान और कानून से चलेगा. जो धार्मिक स्थल 1947 से अस्तित्व में है उस पर उंगली उठाने का इन लोगों को कोई अधिकार नहीं है. इसका मतलब यह है कि ये लोग संविधान को नहीं मानते हैं. सरकार को चाहिए कि इन लोगों से सख्ती से निपटे.
भाजपा देश मे नफरत का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रही है. हम यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कोई बार बार हमारी मस्जिद की तरफ़ अपनी नज़र उठाये और कोई उसके साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करे. सपा सांसद ने राहुल गांधी के लोक सभा चुनाव को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि हमें भी शक हो रहा है, क्योंकि मेरे लोक सभा चुनाव में भी अधिकारी मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे थे और लोगो का उत्पीड़न कर रहे थे, जिसकी शिकायत हमने चुनाव आयोग से की थी. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है तो कहीं न कहीं चुनाव आयोग पर उंगली उठ रही है.
यह लोकतंत्र पर उंगली उठ रही है
जियाउर्रहमान बर्क ने यह भी कहा कि अगर चुनाव आयोग पर उंगली उठ रही है तो यह लोकतंत्र पर उंगली उठ रही है. एक अच्छे लोकतंत्र के लिए ये अच्छी बात नहीं है. उत्तर प्रदेश में 513 मदरसों के ख़ुद मान्यता सरेंडर करने पर सपा सांसद ने कहा कि यूपी सरकार हमारे समुदाय के साथ भेदभाव और ज़्यादती करती है. मदरसों में दीनी और दुनियावी (इस्लामी और आधुनिक) शिक्षा दी जा रही है.
हजारों उलेमा देश के लिए शहीद हुए
मदरसों पर उंगली उठाने वाले अपने गिरेबान में झांक कर देखें की वह लोग तब कहाँ थे जब देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी. आर एस एस के लोग किस जगह थे मदरसों की आप बात करते हो इन्ही मदरसों से पढ़ कर हमारे उलेमा, मौलाना और आलिम लोगो ने हजारों की तादाद में देश की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी और शहीद हुए हैं. ये इतिहास है, हजारों उलेमा देश के लिए शहीद हुए हैं और उस समय ये आर एस एस के लोग आज़ादी की लड़ाई में कहीं नहीं थे. हम अपने देश से मोहब्बत करते हैं.
ये भी पढ़ें: Udham Singh Nagar News: बाइक पर खालिस्तान लिखकर घूम रहे युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में, गाड़ी का चालान कर पूछताछ