गोरखपुरः 'तांडव' पर लगातार जारी है तांडव, शिव राष्ट्र सेना ने पुतला फूंक कर जताया विरोध
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तांडव फिल्म का लगातार विरोध हो रहा है. इसी क्रम में शिव राष्ट्रसेना के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंककर अपना विरोध जताया है. कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज तांडव में हिन्दू आस्था के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया है.
लखनऊः अमेज़न पर रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव का पूरे देश में विरोध हो रहा है. गोरखपुर में भी तांडव फिल्म के विरोध में शिव राष्ट्रसेना के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंककर विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज तांडव में हिन्दू आस्था के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर का पुतला फूंक कर उनका सिर लाने वाले को 1 लाख 51 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की है.
'तांडव' जारी है तांडव
गोरखपुर के साहबगंज किराना मंडी में शिव राष्ट्र सेना गोरखपुर के कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज तांडव के खिलाफ विशाल प्रदर्शन कर फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने शिव राष्ट्र सेना के प्रमुख रितेश कुमार आल्हा के नेतृत्व में पुतला फूंककर विरोध जताया. आरोप है कि वेब सीरीज में हिंदुओं के आस्था से खिलवाड़ किया गया है. फिल्म में भगवान महादेव प्रभु श्रीरामजी के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. ये हिन्दूओं की आस्था पर बहुत बड़ा प्रहार है.
शिव राष्ट्र सेना ने फूंका पुतला
शिव राष्ट्र सेना ने तांडव के डायरेक्टर और राइटर के साथ सभी किरदार का विरोध किया है. शिव राष्ट्र सेना के प्रमुख रितेश कुमार आल्हा ने कहा कि तांडव के डायरेक्टर और राइटर का सिर लाने वाले को 1 लाख 51 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि फिल्म का विरोध गोरखपुर के साथ 33 जिलों में किया जाएगा.
इस अवसर पर शिव राष्ट्र सेना के राज कुमार आल्हा, शिवम गुप्ता, अंकित शर्मा, सूरज सिंह, शुभांकर पांडेय, राज जायसवाल, अमन गुप्ता, ईशान वर्मा, रजत वर्मा, विशाल गौड, सुधीर गौड़, सौरभ त्रिपाठी, सूरज कुमार, विवेक कुमार, सौरभ कुमार, आकाश वर्मा, अंकुर गुप्ता लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी को बनाया गया सोमनाथ मंदिर न्यास का अध्यक्ष, मोरारजी देसाई के बाद दूसरे प्रधानमंत्री
चम्बल एक्सप्रेस: जहां कभी चलती थी डकैतों की हुकूमत, वहां दौड़ेंगे 100 किलोमीटर की रफ़्तार से वाहन