Shiv Sena in UP Elections: 2022 में होने वाला यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) दिलचस्प होता जा रहा है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की एंट्री की बाद अब शिवसेना (Shiv Sena) ने भी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चुनावी रण में ताल ठोक दी है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनाव से पहले शिवसेना ने साफ कर दिया है कि पार्टी प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शिवसेना के ये दांव चुनाव में बीजेपी के लिए मुश्किल बढ़ा सकता है.

  


आने वाले दिनों में बन सकता है सियासी गठजोड़
गठबंधन को लेकर बात की जाए तो शिवसेना का अब तक किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हुआ है. लेकिन, इस बीच इस तरह के संकेत जरूर मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में पार्टी गठबंधन के साथ मैदान में उतर सकती है.  






बीजेपी पर साधा निशाना 
यूपी की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला शिवसेना की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है. बैठक में शिवसेना नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के शासन में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है. प्रदेश में बहन-बेटियां कोई भी सुरक्षित नहीं हैं. बेरोजगारी और महंगाई से जनता त्रस्त है. 



ये भी पढ़ें: 


Viral Fever: बीमार बच्चों को अस्पताल में नहीं किया जा रहा है भर्ती, डॉक्टर कह रहे हैं ये बात 


UP Politics: RSS की तरह काम करने में जुटी कांग्रेस, पार्टी ऐसे देगी भाजपा के आरोपों का जवाब 


UP Elections 2022: मंत्री ने विरोधियों पर किए तीखे हमले किए, समझाया प्रबुद्ध वर्ग का असली मतलब