Swami Prasad Maurya Controversial Statement on Ramcharitmanas: रामचरितमानस पर सपा नेता व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर बवाल बढ़ता चला जा रहा है. प्रयागराज के माघ मेले (Magh Mela 2023) में मौजूद संत महात्माओं ने उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है. अमेठी के परमहंस आश्रम के पीठाधीश्वर शिव योगी मौनी महाराज (Shiv Yogi Mauni Maharaj) ने मौर्य की सद्बुद्धि के लिए आज प्रयागराज के माघ मेले में दंडवत परिक्रमा की और सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से उन्हें पार्टी से बाहर निकाले जाने की मांग की.
अमेठी आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने स्वामी प्रसाद मौर्य को सद्बुद्धि देने के लिए माघ मेले में दंडवत परिक्रमा की, उन्होंने अपने अनुयायियों के साथ तकरीबन एक किलोमीटर का लंबा सफर जमीन पर लोटते हुए तय किया. इसके बाद गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. त्रिवेणी की धारा में विशेष अनुष्ठान करते हुए आरती व पूजा-अर्चना की और गंगा मैया से स्वामी प्रसाद मौर्य की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की.
मौर्य को सपा से निकालने की मांग
शिव योगी मौनी महाराज इससे पहले भी 589 बार इसी तरह से दंडवत परिक्रमा कर चुके हैं. माघ मेले में आज की परिक्रमा में उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य की सद्बुद्धि के साथ ही देश की एकता-अखंडता व समृद्ध होने की भी कामना की. शिव योगी मौनी महाराज का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान से समूचा हिंदू समाज गुस्से में है.
मौनी महाराज ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी से बाहर निकाले जाने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह खुद पुलिस में शिकायत करेंगे और जरूरत पड़ी तो अनशन पर भी बैठेंगे.
ये भी पढ़ें- UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य से अखिलेश यादव बेहद नाराज, लिया बड़ा एक्शन, कर सकते हैं ये एलान