Agra News: आगरा किला बीते बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारों से गूंज उठा, आगरा किला में शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में लोगों का शिवाजी महाराज के प्रति समर्पित भावना भी देखना को मिला.


छत्रपति शिवाजी महाराज जन्मोत्सव के कार्यक्रम में महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और आगरा किला शिवाजी महाराज के जयकारों से गूंज उठा. ASI संरक्षित स्मारक आगरा किला के अंदर शिवाजी महाराज की जयंती का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. 


अभिनेता विक्की कौशल भी मौजूद रहे
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती आगरा किला में धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान ढोल नगाड़ों से आगरा किला गूंज उठा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और फिल्म अभिनेता विक्की कौशल शामिल हुए, इसके साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी शामिल हुए. 


हर तरफ जय भवानी जय शिवाजी का नारा लगाया जा रहा था. इस बार उत्साह और जोश अलग ही नजर आ रहा था. छत्रपति शिवाजी महाराज जन्मोत्सव कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता व हाल ही रिलीज हुई फिल्म छावा में शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाने वाले विक्की कौशल भी शामिल हुए. आगरा किला के अंदर शिवाजी महाराज के दृश्य दर्शाए गए. 



सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सीएम योगी का आभार जाताया
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर आगरा किला पर लाइटिंग की गई. आगरा किला रोशनी में नहाया हुआ नजर आया. आगरा किला के गेट पर महाराष्ट्र से आए ढोल नगाड़े वादको ने अपना म्यूजिक बजाना शुरू किया तो आगरा किला गूंज उठा. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने अभिनेता विक्की कौशल भी कार्यक्रम में शामिल हुई .


आयोजन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह गौरव का पल है. जब हम आगरा किला में शिवाजी महाराज की जयंती मना रहे हैं. यही से शिवाजी महाराज ने स्वराज को फिर से शुरू किया था. प्रधानमंत्री जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी को बहुत धन्यवाद जिन्होंने कार्यक्रम की अनुमति दी. 


यह भी पढ़ें- सपा नेता आजम खान के परिवार को राहत, MP MLA कोर्ट ने मां-भाई और बुआ को भी दी बेल