Raebareli News: बच्चों की सराहनीय शिक्षा और सर्वांगीण विकास के लिए रायबरेली के बीएसए शिवेन्द्र सिंह चौहान को भारत सरकार ने सम्मानित किया है. कोरोना प्रोटोकॉल के चलते उन्हें ऑनलाइन इस पुरस्कार को दिया गया. पूरे देश में 36 ऐसे लोगों को अवॉर्ड मिला जिन्होंने बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम किया. रायबरेली के बीएसए भी इन्हें में से एक हा. इसके खबर के मिलते हैं हर कोई शिवेन्द्र को बधाई दे रहा है.
शिक्षा मंत्रालय ने किया सम्मानित
शिवेन्द्र प्रताप सिंह 2020-21 सत्र में फतेहपुर में शैक्षिक नवाचार व बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से उन्हें चुना गया है. शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कई ऐसे काम किए जो बच्चों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हुए. कोरोनाकाल में सभी विकास खंडों के शिक्षा अधिकारियों और अध्यापकों को इस बात के लिए प्रेरित करते रहें ताकि बच्चों का नैतिक और सामाजिक विकास हो सके. इस खबर की जानकारी जैसे ही उनके चाहने वालों को लगी वो उन्होंने बधाई देने पहुंच गए.
शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय काम
शिवेन्द्र का चुनाव कई चरणों की स्क्रीनिंग के बाद हुआ है. इस मौके पर शिवेंद्र ने कहा कि वो इस पुरस्कार को पाकर काफी खुश हैं. इसके लिए उन्होंने अपने सभी सहयोगियों को धन्यवाद भी दिया. हालांकि उन्होंने कोरोनावायरस की वजह से थोड़ा डिस्टरबेंस हुआ है. लेकिन अब वो खुद को ऊर्जा से भरा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब और उत्साह के साथ आगे का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-