UP Politics: चाचा शिवपाल की पार्टी में जिम्मेदारी पर अखिलेश यादव ने साधी चुप्पी, फिर शुरू हुआ अटकलों का दौर
Uttar Pradesh News: उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के कारण व्यापारियों पर जीएसटी के छापे रोके गए हैं. अखिलेश यादव के अनुसार चुनाव के बाद सबसे ज्यादा टारगेट व्यापारी होंगे.
चाचा के सवाल पर साधी चुप्पी
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री जब विदेश दौरे से लौटेंगे तो अपनी रिपोर्ट विधानसभा में रखेंगे. निवेश को लेकर पहले भी एमओयू हो चुके है. उन्होंने कहा कि धरातल पर कितने काम हैं, निवेश को लेकर जिलों में कितना काम हुआ है कितना बजट आया है उसको लेकर क्या छुपाया जा रहा है. हालांकि अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को दी जाने वाली जिम्मेदारी पर चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि अब वो साथ आ गए हैं, अब इस पर क्या पूछना?
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बाद से समाजवादी पार्टी विधायक शिवपाल सिंह यादव खास तौर पर चर्चा में हैं. इसकी कई वजह है. पहले तो सपा में विलय के बाद अब उनको मिलने वाली नई जिम्मेदारी की बात हो रही है. इसके अलावा पार्टी में उनके रोल को लेकर भी चर्चा तेज है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव 20 दिसंबर को कानपुर आने वाले हैं. वे जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात करेंगे. इससे पहले सपा विधायक इरफान सोलंकी के समर्थन में पोस्टर जारी किया गया.