Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ पूरा परिवार खड़ा दिखा है. जिसके बाद एक बार फिर से मुलायम परिवार की एकजुटता की चर्चा हो रही है. इसकी झलक बुधवार को भी देखने को मिली. दरअसल, 12 अक्टूबर को राम मनोहर लोहिया (Ram Manohar Lohia) की पुण्यतिथि थी. इस दिन लोहिया को लेकर अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का ट्वीट काफी चर्चा में रहा. 


लोहिया की पुण्यतिथि पर सपा प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा, "आज लोहिया की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि और उनके समाजवादी विचारों को प्रासंगिक बनाकर राजनीति में सार्थक रूप से सक्रिय करनेवाले नेताजी को भी इस संकल्प के साथ नमन कि समाजवाद का ये आंदोलन हम सम्पूर्ण निष्ठा के साथ निरंतर रखेंगे."



वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा, "लोहिया के महाप्रयाण दिवस पर कोटिशः नमन. हमने नेताजी के माध्यम से लोहिया को जाना. ऐसे महापुरुष को कृतज्ञ नमन. लोहिया के जिन सपनों को नेताजी ने लोकजीवन में आत्मसात किया, उन्हें मूर्त रूप देना हम सभी की जिम्मेदारी है."



क्यों हो रही है चर्चा?
दोनों ही नेताओं ने राम मनोहर लोहिया के साथ ही नेताजी के आर्दशों की भी चर्चा की. इस दौरान दोनों ही नेताओं के ट्वीट से साफ लिखा की वे आगे भी लोहिया और नेताजी के आदर्श हो जिम्मेदारी मानेंगे. ऐसे में इससे मुलायम सिंह यादव के परिवार की एकजुटता के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि अभी दोनों ही नेताजी के निधन के बाद से हर जगह साथ ही देखे गए हैं. 


लेकिन अब ये आने वाला वक्त ही में ही पता दोनों आगे भी एक साथ रहते हैं या फिर उपचुनाव में दोनों के रास्त अलग-अलग हो जाएंगे. बता दें कि अगले छह महीने के अंदर मैनपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होगा. जबकि बीते दिनों शिवपाल सिंह यादव ने यहां से चुनाव लड़ने की बात कही थी. 


ये भी पढ़ें-


Ayodhya Deepotsav 2022: अयोध्या में इस बार दीपोत्सव पर बनेगा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम Yogi Adityanath ने दिए ये निर्देश