UP Politics: क्या चाचा शिवपाल की बात मान जाएंगे जयंत चौधरी और स्वामी प्रसाद मौर्य? दोनों नेताओं से की ये अपील
Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव को लेकर यूपी में सियासी बयानबाजी के बीच अब समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की प्रतिक्रिया आई है.
Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया है. राज्यसभा में दस सीटों के लिए हो रहे चुनाव में भाजपा ने अपना आठवां उम्मीदवार उतारकर लड़ाई दिलचस्प बना दिया है. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी गठबंधन के सहयोगियों ने बगावती तेवर दिखाकर मुश्किलें बढ़ा दी है. इसी चाचा शिवपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया आई है, जिसमें उन्होंने जयंत चौधरी और स्वामी प्रसाद मौर्य से अपील की है.
शिवपाल यादव ने राज्यसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल से सपा प्रत्याशी पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा, 'जयंत चौधरी को सपा ने ही राज्यसभा भेजा था. चौधरी चरण सिंह किसानों की लड़ाई में कभी झुके नहीं और सपा ने भी किसानों की लड़ाई हमेशा लड़ी है.' एबीपी न्यूज के संवाददाता अमित मिश्रा से बातचीत करते हुए सपा नेता ने कहा, 'चौधरी चरण सिंह की सेकुलर विचारधारा थी. जयंत चौधरी को भी उसी विचारधारा पर चलना चाहिए. अगर जयंत चौधरी सेक्युलर हैं तो उन्हें सपा को राज्यसभा के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करना चाहिए'
UP News: यूपी को मिले नए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, चर्चित आईपीएस अमिताभ यश को मिली जिम्मेदारी
हमसब बैठकर सब ठीक कर लेंगे- शिवपाल यादव
स्वामी प्रसाद मौर्य के मुद्दे सपा नेता ने कहा, 'वे हमारे पुराने साथी रहे हैं. वे सेक्यूलर हैं और हमसब बैठकर सब ठीक कर लेंगे.' उन्होंने ओमप्रकाश राजभर की मंत्री नहीं बनाए जाने पर चुटकी लेते हुए उन्होंने यूपी सरकार से ओमप्रकाश को मंत्री बनाने की अपील की. दरअसल, अब अचानक भाजपा ने गुरुवार को संजय सेठ को आगे किया है. वह आठवें उम्मीदवार हैं, जिसके बाद अब यूपी में वोटिंग होगी.
गौरतलब है कि यूपी की 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 252, सपा के 108 और कांग्रेस के दो सदस्य हैं. भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के 13 और निषाद पार्टी के छह सदस्य हैं. रालोद के नौ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो और बसपा का एक सदस्य है. राज्यसभा में नामांकन दाखिल करने की गुरुवार को अंतिम तिथि रही. मतदान 27 फरवरी को होगा और नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे.