Shivpal Yadav Rath Yatra: यूपी चुनाव को साधने रथ यात्रा पर निकले शिवपाल यादव, अखिलेश पर कही ये बड़ी बात
Shivpal Singh Yadav यूपी चुनाव से पहले अपनी रथ यात्रा के जरिये जनता के बीच पहुंचे हैं. उनका कहना है कि, बीजेपी ने जनता से झूठे वादे किये.
Shivpal Singh Yadav Rath Yatra: यूपी चुनाव से पहले नेता जनता के बीच अपने अपने तरीके से पहुंच रहे हैं. वहीं, शिवपाल सिंह यादव जन जन तक पहुंचने के लिए रथ यात्रा की शुरुआत की है. इस बीच यहां मंच पर पहुंचते ही शिवपाल यादव ने डॉक्टर राममनोहर लोहिया की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इस दौरान शंख ध्वनि से पंडाल गुंजायमान हुआ. मंच पर शिवपाल यादव का स्वागत किया गया.
शिवपाल ने गिनाये मुद्दे
इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि, सत्ता परिवर्तन के लिए सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा के माध्यम से जनता के बीच जाकर अपनी बात रखेंगे. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी ,किसानों पर अत्याचार ,बिगड़ती कानून व्यवस्था प्रमुख मुद्दे होंगे.
एक विचारधार की पार्टियां आगे आएं
प्रसपा प्रमुख ने सभी एक विचार धारा की पार्टियों को गठबंधन के लिए आह्वान किया. इसके अलावा उन्होंने सपा से गठबंधन पर उम्मीद जताई है शिवपाल यादव ने कहा कि, हम सपा के जवाब का अभी इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि, सुबह होते ही विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में आरती ,देहरी पूजन, और शंखनाद के साथ शिवपाल यादव निकले थे.
अयोध्या में होगा समापन
आपका बता दें कि, शिवपाल सिंह यादव की सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा का आज से शुभारंभ हुआ है. ये यात्रा 7 चरणों में पूरी होगी. 27 नवंबर को अयोध्या में इसका समापन होगा. भगवान श्रीकृष्ण के वंशज होने के नाते वृंदावन से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ किया गया है.
अखिलेश पर बोले शिवपाल
इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि, सत्ता में आते ही बीए पास करते ही छात्रों को 5 लाख रु दिये जाएंगे. अखिलेश यादव को आशीर्वाद देने पर कहा कि चाचा के पास आएं, चाचा पिछली गलतियों को माफ कर देंगे फिर आशीर्वाद देंगे. उन्होंने कहा कि, मैंने कई बार सरकार बनाने और बिगाड़ने का काम किया.
अपने काम गिनवाए
साथ ही शिवपाल यादव ने कहा कि, मैंने तमाम सड़कों का शिलान्यास कराया. जब गड्ढे नहीं थे, अब सड़कों में गड्ढे हो गये. उन्होंने कहा कि हमने लोगों को नौकरियां दी थी. प्रसपा प्रमुख ने महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि, रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल की कीमतें दो गुनी हो गईं. उन्होंने कहा कि, बीजेपी के सभी वादे झूठे रहे.
कांग्रेस के प्रमोद कृष्णम साथ आए
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि, योगी जी का सम्मान हम ने संत होने की वजह से किया. शिवपाल यादव की रथ यात्रा की खास बात ये रही कि, कांग्रेस के प्रमोद कृष्णम उनके साथ रहे.
ये भी पढ़ें.
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा केस में एक और गिरफ्तार, मामले में यह चौथी गिरफ्तारी