Shivpal Yadav on BJP: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) बड़ी चर्चा में हैं. अपने बयानों से वो लगातार अखिलेश के लिए सियासी पिच तैयार कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी पर हमलावर हैं. अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में बीजेपी (BJP) की पराजय के फौरन बाद यूपी में भी बीजेपी की सरकार सत्ता से हट जाएगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.
शिवपाल यादव ने बलिया के सहतवार कस्बे में जनसभा के दौरान दावा किया, ''2024 के लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र की बीजेपी सरकार (सत्ता से) हट जाएगी. जैसे ही केन्द्र में बीजेपी की सत्ता खत्म होगी, उत्तर प्रदेश की सरकार भी 2027 के पहले (सत्ता से) हट जाएगी. उसके बाद अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.'' यादव ने नौजवानों का बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सड़क पर संघर्ष करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा ''अब चाहे जेल जाना पड़े, आंदोलन करना पड़े या धरना देना पड़े...बेईमान और झूठे लोगों को अब सत्ता से बाहर करना है.''
अभी हम थके या टूटे नहीं हैं- शिवपाल यादव
पूर्व मंत्री ने कहा, ''अभी हम थके या टूटे नहीं हैं. बीजेपी सरकार ने प्रदेश में अब जनता का उत्पीड़न किया तो हम तलवार व ढाल बन कर जनता की मदद करेंगे. आज ऐलान करने आया हूं कि अब संघर्ष होगा. इसकी शुरुआत बलिया से ही होगी.'' उन्होंने कहा, ''पिछले साल दिसंबर में मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव में जनता ने बीजेपी सरकार और उसके बड़बोले मंत्रियों को जवाब दे दिया है. हम ऐलान करते हैं कि बीजेपी सरकार के मंत्रियों को अब सिखाएंगे कि चुनाव कैसे लड़ा जाता है.''
बीजेपी ने भगवान राम के नाम पर झूठ बोला- शिवपाल
शिवपाल यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार ने गरीबों को पांच-पांच किलोग्राम चावल देकर 'भिखारी' बना दिया है. बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार ने झूठ बोल कर भगवान राम के नाम पर देश व प्रदेश की जनता को केवल ठगने का कार्य किया है. उन्होंने कहा, ''भगवान राम के नाम पर झूठ नहीं बोलना चाहिए, लेकिन बीजेपी ने भगवान राम के नाम पर झूठ बोला. बीजेपी सरकार ने नौ साल में किए गए किसी वायदे को पूरा नहीं किया. थाने से लेकर तहसील व सरकारी कार्यालय में बगैर रिश्वत के कोई कार्य नहीं हो रहा है.'' यादव ने कहा कि जनता सपा की पूर्ववर्ती सरकार के विकास कार्यों को याद कर रही है.