(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: सपा नेताओं के विरोध का असर! बेलगाम बयानबाजी पर भड़के शिवपाल यादव, इन्हें दी चेतावनी
Ramcharitmanas Row: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बेलगाम बयानबाजी पर पार्टी नेताओं को चेतावनी दी है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के अलावा कुछ और पार्टी नेता बीते दिनों से बेलगाम बयानबाजी कर रहे हैं. बेलगाम बयानबाजी पर शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने चेतावनी दी है. सपा के कई नेताओं की नाराजगी और रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर हो रही बयानबाजी को ही इसकी खास वजह बताई जा रही है.
शिवपाल यादव ने कहा, "जो भी पार्टी की बात है या उनको पार्टी के हित में रखना चाहिए. उन्हें अनुशासन में चलना चाहिए. कोई भी बात है तो उसे पार्टी फोरम में बात को रखनी चाहिए. अगर पार्टी संगठन में रहने है तो अनुशासन में रहना होगा. अनुशासनहिनता कोई करेगा तो पार्टी उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी." सपा के दिग्गज नेता का ये बयान सीतापुर में आया है. वे यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
क्या दिया संदेश?
सपा के राष्ट्रीय महासचिव के बातों से स्पष्ट हो गया कि पार्टी लाइन से जो बाहर चलने की कोशिश करेगा उसे पार्टी सीधे बाहर का रास्ता दिखा देगी. दरअसल, रामचरितमानस पर पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद से कई सपा नेताओं द्वारा बेलगाम बयानबाजी हो रही है. इसी बीच एमएलसी के बयान का विरोध कर रहे रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
हालांकि कुछ नेता उनके बयान का समर्थन भी कर रहे हैं. हालांकि रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव ने स्पष्ट तौर पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को उनका निजी बयान बताया है. उन्होंने कहा है कि ये बयान उनका निजी बयान था, ये पार्टी का बयान नहीं है. लेकिन इस बाद भी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है.
जिसके बाद अब शिवपाल सिंह यादव ने ये चेतावनी दी है. जबकि इससे पहले सपा के ओर से एक पत्र जारी कर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को धार्मिक मुद्दों पर बयानबाजी से बचने के लिए कहा गया था.