UP News: बीते काफी दिनों से उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नई चर्चा चल रही थी. ये चर्चा प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के ही एक बयान से शुरू हुई थी. शिवपाल यादव ने मैनपुरी (Mainpuri) से 2024 में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) लड़ने की बात कही थी. हालांकि मामले ने तूल पकड़ा तो अब प्रसपा प्रमुख ने सफाई दी है. गैर करने वाली बात ये है कि मैनपुरी सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है. यहां से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) सांसद हैं. 


शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए अपने पुराने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा, "मैनपुरी लोकसभा सीट से लड़ने का सवाल है तो हम नेताजी (मुलायम सिंह) के होते यह सोच भी नहीं सकते कि हम नेताजी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. नेताजी स्वस्थ रहे और पहले भी जिताया था और अब फिर जिताएंगे."



Hamirpur News: हमीरपुर में दोहरे हत्याकांड में 28 साल बाद आया फैसला, 17 आरोपियों को एक साथ सुनाई गई उम्र कैद


क्या दिया था बयान?
दरअसल, बीते दिनों शिवपाल सिंह यादव कहा था कि मुलायम सिंह यादव के मैनपुरी से चुनाव न लड़ने पर वे इस सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. सपा संरक्षक लगातार अस्वस्थ रहने की वजह से हो सकता है कि 2024 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ें. हालांकि इसकी संभावना काफी कम है. तब मैं खुद वहां से चुनावी मैदान में उतर सकता हूं. इस बयान के बाद से ही वे लगातार सफाई दे रहे हैं.


बता दें कि शिवपाल सिंह यादव, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई हैं. जबकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के वे चाचा हैं. हालांकि अखिलेश यादव से वे नाराज चल रहे हैं. वहीं अब उन्होंने गठबंधन से अलग होने का भी एलान कर दिया है. इसलिए अटकलें चल रही हैं प्रसुपा उम्मीदवार के तौर पर वे मैनपुरी से चुनाव लड़ सकते हैं. इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो उन्होंने सफाई दी है. 


ये भी पढ़ें-


Prayagraj News: आज इलाहाबाद HC में माफिया बृजेश सिंह की पेशी, 36 साल पुराने सामूहिक नरसंहार का है मामला