UP Politics: जानिए- सपा नेता पर क्यों भड़के शिवपाल सिंह यादव, कहा- ये बहुत छोटे लोग हैं, इनको तो मैंने सिखाया
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता के एक बयान पर सवाल हुआ तो शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) भड़क गए. उन्होनें कहा कि ये बहुत छोटे लोग हैं, इनको तो मैंने सिखाया है.
UP News: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) के बीच मुलाकात के बाद सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसपर सपा की चिट्ठी को ट्वीट करते हुए शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने सवाल उठाए थे. जिसपर सपा नेता उदयवीर सिंह (Udayveer Singh) का एक बयान आया है, जिसपर सवाल हुआ तो प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव भड़क गए.
सीएम योगी से रामगोपाल यादव की मुलाकात के बाद शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा था, "न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों हैं? आजम खान साहब, नाहिद हसन, शहजिल इस्लाम और अन्य कार्यकर्ताओं के लिए क्यों नहीं ?" इसपर सपा ने उदयवीर सिंह ने कहा था, "संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों से मिलकर विपक्ष के नेता अपनी बात रखते रहे हैं." उन्होंने शिवपाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, "जिसकी जैसी भावना है, वैसा ही देखेगा. अंतर केवल इस बात से है कि कौन बीजेपी के साथ अंदर से मिला है और कौन लोकतांत्रिक बात कहने जा रहा है."
Watch: बरेली में BJP नेता पर लगा महिला से मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल, सपा ने यूं साधा निशाना
ये दिया जवाब
अब शिवपाल सिंह यादव से ये सवाल हुआ तो उन्होंने पटलवार करते हुए कहा, "आप ही बातएं जो मैंने ट्वीट किया है, क्या गलत ट्वीट किया है. जो मुझे दिखा है वहीं तो ट्वीट किया है. ये तो बहुत छोटे-छोटे लोग हैं, जिसका नाम आप लोग ले रहे हैं. ये मेरे साथ तो सीखे हैं और इन्हें मैने ही सिखाया है. मैंने तो हमेशा जनता की लड़ाई लड़ी है." जब मीडिया ने कहा कि इन्हें तो अब्दुल्ला आजम ने भी चेतावनी दी है तो उन्होंने कहा, "मैंने पहले ही आपसे बोल दिया कि ये बहुत छोटे लोग हैं. इनका नाम आप क्यों बार-बार लेते हैं."
वहीं चिट्ठी में आजम खान का जिक्र नहीं होने पर शिवपाल यादव से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, "वो तो मैंने लिख ही दिया है. आपने ट्वीट पढ़ ही लिया है. मैंने कोई गलत थोड़ी लिखा है. आपलोगों को समझना चाहिए. मैंने तो पहले भी कहा था कि लड़ाई लड़नी चाहिए. सपा की पदयात्रा की बात हमसे क्यों करते हो. हमारी बात करो."
ये भी पढ़ें-