Shivpal Singh yadav in Shahjahanpur: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव परिवर्तन यात्रा लेकर प्रदेश विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की अलख जगा रहे हैं. मथुरा से आज फर्रुखाबाद होते हुए परिवर्तन रथयात्रा शाहजहांपुर पहुंची, जहां शिवपाल यादव का जबरदस्त स्वागत किया गया. शहर के कई स्थानों पर शिवपाल की परिवर्तन यात्रा निकली जरूर, लेकिन जन समर्थन की मानें तो उतना नहीं मिल पाया, जितना उन्हें मिलना चाहिए था.  बावजूद इसके ग्रीन वैली रेस्टोरेंट में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ऐलान किया कि, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी किसी बड़ी पार्टी से गठबंधन कर 300 सीटों पर चुनाव जीतेगी. कहना आसान है, लेकिन शिवपाल खुद जानते हैं कि, कितना मुश्किल ऐलान है. चाचा-भतीजे की लड़ाई में पहले ही समाजवादी पार्टी दो गुटों में विभाजित हो चुकी है. ऐसे में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पास प्रदेश के कुछ जनपदों को छोड़ बाकी स्थानों पर जन समर्थन नगण्य है. ऐसी स्थिति में शिवपाल यादव को परिवर्तन रथ यात्रा लेकर निकलना पड़ रहा है.


सरकार बनाने की स्थिति होगा उसी से करेंगे गठबंधन


शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कहा कि, हम ऐसी पार्टी से गठबंधन करेंगे जो सरकार बनाने की स्थिति में होगी और 300 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. जब उनसे पार्टी के बारे में पूछा गया कि, यह पार्टी कौन सी होगी तो उन्होंने कहा कि अभी कई जगह बातचीत चल रही है, कोई धर्मनिरपेक्ष पार्टी ही होगी जिसके साथ हम गठबंधन करेंगे. जब उनसे पूछा गया कि यदि सरकार बनाने की स्थिति में समाजवादी पार्टी आती है तो क्या प्रगतिशील समाजवादी पार्टी उसके साथ शामिल होकर सरकार बनाएगी जिस पर, उन्होंने कहा कि यह आने वाला समय ही तय करेगा. शिवपाल यादव ने बेबाकी से कहा कि, भाजपा सरकार ने ऐसे कानून बनाएं जिनकी नीतियां गलत हैं, जिसकी वजह से किसान और आम नागरिक पूरी तरह से टूट चुका है. हमारी सामाजिक परिवर्तन यात्रा मथुरा से शुरू होकर अयोध्या में समाप्त होगी.


बीजेपी पर साधा निशाना


उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने केवल 5 उद्योग पतियों को ही बढ़ावा दिया है. इनमें से दो उद्योगपति तो एशिया में एक और दो नंबर पर आकर खड़े हो गए हैं. भाजपा सरकार केवल पूंजी पतियों की सरकार है. उन्हीं के फायदे के लिए भाजपा नित नए कानून बना रही है. उन्हें आम जनता से कोई लेना देना नहीं है. शिवपाल यादव की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा शाहजहांपुर से कटरा बरेली होते हुए मुरादाबाद अमरोहा पहुंचेगी. जहां से अन्य जनपदों के लिए रवाना हो जाएगी, उनकी यह यात्रा अभी एक दर्जन से अधिक जनपदों में जाकर सामाजिक परिवर्तन जगाने का कार्य कर चुकी है.



ये भी पढ़ें.


शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा को पुलिस की क्लीन चिट, वेलनेस सेंटर के नाम पर था ठगी का केस