Shivpal Singh Yadav on Flying Kiss Controversy: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) के 'फ्लाइंग किस' विवाद पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की बयानबाजी जारी है. बुधवार को बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे. कल से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सत्ता पक्ष की तरफ से राहुल गांधी की आलोचना के बीच समाजवादी पार्टी का बड़ा बयान सामने आया है. फ्लाइंग किस का विवाद संसद में विपक्षी दलों की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान का है. राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन लोकसभा को संबोधित कर रहे थे. स्मृति ईरानी का कहना था कि अविश्वास पर भाषण के बाद संसद से जाते समय राहुल गांधी ने फ्लाइंग किस का इशारा किया. बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी का भाषण सुर्खियों में है.
राहुल गांधी के समर्थन में आए शिवपाल सिंह यादव
सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने राहुल गांधी के समर्थन में कहा कि अगर वो हाथ भी हिलाएंगे तो बीजेपी के लोगों को आपत्ति होगी. बता दें कि बीजेपी की महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को राहुल गांधी के व्यवहार की लिखित शिकायत की है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राहुल गांधी का बचाव किया है. स्मृति ईरानी की तरफ से राहुल गांधी का मुद्दा जोरशोर से उछालने के बाद बीजेपी बैकफुट पर आ गई है.
'फ्लाइंग किस' विवाद पर मिल रहा विपक्ष का साथ
विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में महिला पहलवानों के प्रदर्शन पर चुप रहने वाली स्मृति ईरानी का दोहरा मापदंड है. उन्होंने यौन उत्पीड़न के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कुछ नहीं बोला. राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने निशाना साधते हुए कहा था कि नफरत की आदी बीजेपी मोहब्बत स्वीकार नहीं कर पा रही है.