लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में हम अपनी पार्टी का किसी पार्टी में विलय नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हम दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन करेंगे. शिवपाल यादव ने कहा कि भविष्य में समाजवादी पार्टी, ओम प्रकाश राजभर की पार्टी से प्रसपा एलायंस कर सकती है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का किसी भी पार्टी में विलय नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी बातचीत जारी है, उम्मीद है कि कुछ समय में सब साथ आएंगे.


नौकरशाही के हावी होने पर जनता का नुकसान होता है


शिवपाल यादव ने एबीपी गंगा से बातचीत में सपा में विलय की बात को नकारा. उन्होंने कहा योगी सरकार में नौकरशाही हावी है. जिस सरकार में नौकरशाही हावी होती है, उसका नुकसान जनता को उठाना पड़ता है. प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज नहीं करना चाहिए था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विपक्ष को हाथरस जाने से नहीं रोकना चाहिए था. लोकतंत्र में विपक्ष की भी अहम भूमिका है.



गौरतलब है कि शिवपाल सिंह यादव सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा हैं. दोनों के बीच पारिवारिक विवाद इस कदर बढ़ा कि शिवपाल सिंह यादव ने अपनी अलग पार्टी बना ली थी.


ये भी पढ़ें.


हाथरस केस: पीड़ित परिवार की तरफ से दाखिल अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, जजमेंट रिजर्व


क्या हाथरस में जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज से आरएलडी को यूपी में मिली ऑक्सीजन, पढ़ें- Inside Story