UP News: उत्तर प्रदेश में अब हर राजनीतिक पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारी में लग गई है. वहीं इस प्रसुपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जाता है कि शिवपाल यादव मैनपुरी (Mainpuri) से अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. 


मैनपुरी लोकसभा सीट हमेशा से समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है. मैनपुरी सीट से वर्तमान में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सांसद हैं. अब सपा संरक्षक लंबे वक्त से बीमार चल रहे हैं. बीते दिनों उनकी तस्वीर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से सामने आई थी. ये तस्वीरें पार्टी सांसद और मुलायम सिंह यादव के भाई रामगोपाल यादव ने शेयर की थी. अब लंबे समय से उनकी तबीयत खराब रहने के कारण नई अटकलें शुरू हो गई है. 


त्योहारों के सीजन से पहले फिर सख्त हुए सीएम योगी, दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल बनाने वालों को दी ये हिदायत


क्या है वजह?
बताया जाता है कि मुलायम सिंह यादव के चुनाव न लड़ने पर प्रसपा अध्यक्ष मैनपुरी से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. सपा संरक्षक लगातार अस्वस्थ रहने की वजह से 2024 में उनके मैनपुरी से चुनाव लड़ने की संभावना बहुत कम है. ऐसे में माना जा रहा है कि शिवपाल सिंह यादव खुद वहां से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. 


शिवपाल सिंह यादव, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई हैं. जबकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के वे चाचा हैं. हालांकि अखिलेश यादव से वे नाराज चल रहे हैं. वहीं अब उन्होंने गठबंधन से अलग होने का भी एलान कर दिया है. इसलिए अटकलें चल रही हैं प्रसुपा उम्मीदवार के तौर पर वे मैनपुरी से चुनाव लड़ सकते हैं. 


हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव अगर अस्वस्थ रहे तो अगले लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. अगर ऐसे होता है तो सपा की परंपरागत सीट रही मैनपुरी सीट पर भी परिवार की लड़ाई सामने आ सकती है.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर थे ओम प्रकाश राजभर? बीजेपी के पूर्व सांसद का बड़ा आरोप