UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. सपा नेता का ये दावा बीजेपी (BJP) और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मुसीबत बढ़ाने वाला नजर आता है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस (Congress) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लिए एक राहत भी बात है. शिवपाल यादव का ये बयान अमेठी (Amethi) लोकसभा सीट को लेकर दिया गया है. 


दरअसल, सपा नेता शिवपाल यादव अमेठी के दौरे पर थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एक बड़ा दावा कर दिया है. सपा नेता ने कहा, 'यहां की जनता को उनके बारे में पता है और आप लोगों को भी पता होगा. मैंने जो आज माहौल देखा है कहीं यहां की जनता स्मृति ईरानी को हराकर मत भेजे.' अमेठी से उम्मीदवार उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'ये हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा, कहां से किसको उतारे और किसको नहीं है.'


अमेठी में दिया ये बयान
शिवपाल यादव ने कहा, 'अभी समय है, अभी इसपर विचार विमर्श होगा. उसके बाद चाहे तो प्रत्याशी भी उतारा जाएगा.' अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अच्छा हुआ कि कांग्रेस का चाल चरित्र पहले पता चल गया तो क्या आगामी चुनाव में गठबंधन होगा. इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'हमारी पूरी तरह से राय है कि बीजेपी को हटाने के लिए इंडिया गठबंधन जो बना है वो मजबूत हो.' इससे स्पष्ट हो गया कि सपा इंडिया गठबंधन के साथ रहेगी. 


हालांकि इससे पहले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच जमकर जुबानी तीर चले थे. तब अखिलेश यादव के ओर से कांग्रेस पर कई आरोप लगाए गए थे. इसके बाद इंडिया गठबंधन को लेकर कई तरह के कयास लगाए गए. बाद में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कांग्रेस पर इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल बयान दिया था. जिसने लगाए जा रहे तमाम कयासों को हवा दे दी थी.