UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की नेता ऋचा सिंह (Richa Singh) और रोली तिवारी मिश्रा (Roli Tiwari Mishra) के पार्टी से निष्कासन के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की प्रतिक्रिया सामने आई है. शिवपाल यादव ने कहा कि पार्टी में रहना है तो अनुशासन में रहना होगा, अगर किसी को भी किसी बात से शिकायत है तो वो उसे पार्टी फोरम पर रखें. साथ ही कहा कि अनुशासनहीनता को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बता दें कि समाजवादी पार्टी की दो नेताओं ऋचा सिंह और रोली तिवारी मिश्रा को स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को खरी खोटी सुनाने के बाद पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है, जिसके बाद राजनीति गरम हो गई हैं. वहीं पार्टी से निकलने के बाद रोली तिवारी मिश्रा फूट-फूटकर रोने लगीं और ऋचा सिंह ने तो पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
'पार्टी में अनुशासन में रहना होगा'
इसी के चलते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भी दोनों नेताओं के निष्कासन के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और कहा कि अगर पार्टी में रहना है तो अनुशासन में रहना होगा और किसी बात से शिकायत है तो उसे पार्टी फोरम पर रखें. साथ ही कहा कि अगर संगठन में रहना है तो अनुशासन में रहना है. वहीं शिवपाल यादव ने आगे कहा कि अनुशासनहीनता अगर कोई करेगा तो पार्टी फिर उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
दोनों नेता ऋचा सिंह और रोली तिवारी मिश्रा स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस (Ramcharitmanas) के बयान को लेकर शुरू से ही उनका विरोध कर रही थी, जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने दोनों नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया. पार्टी से बाहर निकलने के बाद ऋचा सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी में समाजवादी शब्द का कोई अर्थ नहीं है.
यह भी पढ़ें:-