UP News: यूपी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक और सीतापुर (Sitapur) जेल में बंद आजम खान (Azam Khan) को लेकर राजनीति काफी गर्म है. पहले सपा विधायक से जेल में जाकर मिलने के बाद अब शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने एक बार फिर अपना बयान दिया है. ये बयान उन्होंने फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में पेट्रोल पंप के उद्घाटन के अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए दिया. 


क्या बोले शिवपाल यादव?
समाजवादी पार्टी विधायक शिवपाल सिंह यादव कहा, "अगर नेता जी चाहते तो आजम भाई में नहीं होते. नेता जी की बात मोदी जी से बहुत मानते हैं. अगर वह धरना देते तो मोदी जी उनकी बात को जरूर मानते. समाजवादी पार्टी अब संघर्ष को भूल गई है. जबकि समाजवादी पार्टी का इतिहास ही संघर्ष रहा है. आजम भाई छोटे-छोटे केसों में बंद हैं." वहीं उन्होंने अखिलेश यादव के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुझको बीजेपी में भेजने का बयान अखिलेश यादव का हो सकता है नेजा जी का नहीं. 


UP: 'लाउडस्पीकर' से पहले भी दूसरे राज्यों ने अपनाए हैं यूपी के ये मॉडल, जानें- कब कब हुआ है ऐसा?


कौन-कौन मिला?
बता दें कि बीते कुछ दिनों से आजम खान को जेल से बाहर लाने और जेल में मुलाकात का दौर तेज होते जा रहा है. पहले शिवपाल यादव ने उनसे जेल में मुलाकात की थी, तब भी उन्होंने इस मसले पर अपना बयान दिया था. वहीं कांग्रेस नेता और प्रियंका गांधी के राजनितिक सलाहकार प्रमोद कृष्णम् भी सीतापुर जेल जाकर आजम खान से मुलाकात कर चुके हैं. इससे पहले सपा का एक प्रतिनिधि मंडल में उनसे मिलने जेल पहुंचा था. लेकिन बताया जा रहा है कि लेकिन आजम खान ने मिलने से मना कर दिया था.


ये भी पढ़ें-


Rampur: आजम खान के घर पहुंचे कांग्रेस नेता ने सपा को लेकर कहा- शीशे में आ चुकी है दरार, CM योगी से की बड़ा दिल दिखाने की अपील