यूपी में खुली चिट्ठियों का दौर जारी, शिवपाल यादव की पार्टी ने अखिलेश यादव को यूं दिया जवाब, पूछे ये सवाल
Samajwadi Party के ओर से शनिवार को शिवपाल सिंह यादव को लेकर एक लेटर जारी किया गया था. अब प्रसपा के ओर से भी रविवार को लेटर जारी किया गया है. जिसमें अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया है.
UP News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ओर से शनिवार को शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को लेकर एक लेटर जारी किया गया था. जिसमें उन्हें कहा गया था कि यहां सम्मान मिल रहा हो वहां वे जा सकते हैं. इसके बाद अब प्रसपा की यूथ ब्रिगेड की के अध्यक्ष नितिन कोहली ने एक चिट्ठी जारी की. इस चिट्ठी में उन्होंने अखिलेश यादव और सपा से कई सवाल पूछे हैं.
सपा के लेटर के बाद प्रसपा ने खुला पत्र भी जारी किया है. प्रसपा के लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने सपा के लिए ये खुला पत्र जारी किया है. इस पत्र में सपा नेताओं से कई बड़े सवाल पूछे गए हैं. पत्र में लिखा है, "शिवपाल यादव को पत्र जारी करने का अधिकार सिर्फ मुलायम सिंह को है. इसके अलावा पूछा गया है कि सपा में कितनी जातियों के बड़े-बड़े नेता हैं सपा बताए."
लेटर में कही ये बात
प्रसपा ने लेटर में कहा गया है, "अपने दम पर सपा नेता अपने बूथ भी नहीं जीत पाते हैं. पार्टी में मुलायम सिंह के दौर में कार्यकर्ताओं का सम्मान होता था. अब 10 दिन लखनऊ रहने के बाद भी पार्टी नेताओं के दर्शन नहीं होते हैं." प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली का ये खुला पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लेटर में कहा गया है, "शिवपाल यादव और सैफई के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रणबीर सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव के रास्ते से कितने कांटे हटाए और कितने कांटे निकाले यह बात केवल मुलायम सिंह यादव ही जानते हैं. सपा संरक्षक उन्हें न केवल सम्मान देते थे, बल्कि उनके लिए अपने दरवाजे 24 घंटे खुला रखते थे."
ये भी पढ़ें-