UP Politics: समाजवादी पार्टी से नाराजगी और शिवपाल सिंह यादव के बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच एक बड़ी खबर आई है. शिवपाल सिंह यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सभी इकाईयों को भंग कर दिया है. प्रसपा ने अपनी सभी राज्य कार्य समितियों, राष्ट्रीय और राज्य कार्य प्रकोष्ठों और प्रवक्ताओं को भंग कर दिया. पार्टी की ओर से इसे लेकर एक विज्ञप्ति जारी की गई है. जिसमें इसकी बात की जानकारी दी गई.


प्रसपा ने भंग की सभी इकाईयां


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के दफ्तर की ओर से जो विज्ञप्ति जारी की गई है उसमें लिखा है कि 'माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी निर्देशानुसार प्रदेश कार्यकारिणी , राष्ट्रीय और प्रादेशिक प्रकोष्ठों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष सहित तमाम प्रवक्ता मंडल को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है.' इससे पहले अंबेडकर जयंती पर शिवपाल यादव ने समान नागरिक संहिता कानून का लागू करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि अंबेडकर और लोहिया जी ने खुलकर समाजवाद की वकालत की थी और समान नागरिक संहिता की वकालत की थी. 



क्या होगा शिवपाल का अगला कदम


आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के बाद से ही से शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच तनाव साफ देखने को मिला था. शिवपाल यादव ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी, तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि शिवपाल ने अभी तक अपने पत्ते पूरी तरह नहीं खोले हैं.  


ये भी पढें-


UP Corona Update: यूपी में लगातार चौथे दिन भी बढ़े कोरोना के मामले, जानिए किन जिलों का है सबसे बुरा हाल


UP News: उत्तर प्रदेश में बड़ा फेरबदल, इन 14 आईपीएस अफसरों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट