Shivpal Singh Yadav in Rampur: शिवपाल का सामाजिक परिवर्तन रथ रामपुर पहुंचा, प्रसपा मुखिया ने बीजेपी पर किया जोरदार हमला
Shivpal Singh Yadav in Rampur: शिवपाल सिंह यादव सामाजिक रथा यात्रा लेकर रामपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि सभी सेक्युलर पार्टियां एक साथ आएं ताकि बीजेपी को हटाया जा सके.
Shivpal Singh Yadav in Rampur: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सामाजिक परिवर्तन रथ लेकर रामपुर पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि, भाजपा को हटाने के लिए सभी छोटे बड़े दलों से अलायंस करेंगे. उन्होंने समाजवादी पार्टी से अलायंस करने की बात भी कही. भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए शिवपाल ने कहा पूंजीपतियों को बढ़ाने का काम किया है. लोग महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से परेशान हैं, यह सामाजिक परिवर्तन रथ सत्ता परिवर्तन के लिए चला है.
बीजेपी पर किया हमला
रामपुर पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि, हमारा सामाजिक परिवर्तन रथ जा रहा है, इसलिए सत्ता का परिवर्तन जरूरी हो गया है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो वादे किए थे, एक ही वादा उन्होंने पूरा नहीं किया है और जो भी हो रहा है जो सरकार के खिलाफ बोलते हैं, वह जेल में ठूस दिया जाता है, झूठे मुकदमे लगा कर.
सभी सेक्युलर पार्टियां एक हों
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि, हम प्रयास कर रहे हैं कि, सभी सेक्यूलर पार्टियां, समान विचारधारा के पार्टियां एक हो जाएं और इसलिए चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी को हटाने में आसानी होगी.
आजम खां को अपनी पार्टी में लेने को तैयार
आजम खान के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि, वैसे वह समाजवादी पार्टी में हैं, हम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में हैं हमने उनके पक्ष में बोला है. उनके साथ बदले की भावना से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, हम आजम खान को अपनी पार्टी में लेने के लिए तैयार हैं.
हमारे साथ पूरे प्रदेश की जनता
सत्ता परिवर्तन करने के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि, हमारे पास पूरे उत्तर प्रदेश की जनता है. किसान गरीब जितने भी हैं और जितने भी समाजवादी विचारधारा के लोग हैं, जो उपेक्षित पड़े हुए हैं, सब मेरे साथ हैं और जहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी होगी उन्हीं की सरकार बनेगी. इसलिए हम सबको समान विचारधारा के सेक्युलर लोगों को जोड़ने का समाजवादी पार्टी प्रयास कर रही है ताकि, भारतीय जनता पार्टी को हटाया जा सके. छोटे दल बीजेपी को फायदा दे रहे हैं, के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा हम छोटे दल, बड़े दल और राष्ट्रीय पार्टी को भी साथ करेंगे.
ये भी पढ़ें.
Deepotsav in Ayodhya: अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां तेज, जानें क्या खास रहेगा इस बड़े आयोजन में