Shivpal Singh Yadav in Etawah: अपने गांव सैफ़ई से हज़ारों समर्थकों के बीच रथ लेकर निकले प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, इस चुनाव में वह नेता जी से सीखा हुआ चरखा दांव विरोधियों को परास्त करने के लिए ज़रूर चलेंगे. इसलिए मथुरा में भगवान कृष्ण से प्रार्थना की है कि बस उनका चरखा दांव चल जाये.
चल जाए चरखा दांव
उन्होंने कहा कि, सपा से बातचीत खत्म नहीं हुई है. अभी भी उनकी प्राथमिकता सपा ही है. शिवपाल ने कहा कि, हमने नेताजी से सीखा है, जैसे नेताजी रूठे लोगों को मना लेते थे, बात कर लेते थे. विरोधियों के पास भी चले जाते थे, वैसे ही चरखा दांव चलने के लिए सब जगह जाकर प्रार्थना कर रहा हूं.
विरोधियों को परास्त करेंगे
12 अक्टूबर को मथुरा से चलकर अपने गृह जनपद इटावा सैफई पहुंचे शिवपाल सिंह सामाजिक परिवर्तन रथ लेकर सैफई से अपने हजारों समर्थकों के बीच सैफई इटावा होते हुए औरैया के लिए रवाना हुए. सैफई के एसएस मेमोरियल कॉलेज से रथ लेकर निकलने से पहले शिवपाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, आने वाले विधानसभा चुनाव में नेताजी से सीखा हुआ चरखा दांव एवं धोबी पाट जो कि, कुश्ती के प्रमुख दांव माने जाते हैं, इस विधानसभा चुनाव में वह चरखा दांव लगाकर विरोधियों को परास्त करने का काम करेंगे और इसके लिए ही वह सभी जगह जाकर प्रार्थना भी कर रहे हैं.
राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती
वहीं, शिवपाल सिंह ने अखिलेश यादव से बातचीत को लेकर कहा कि, अभी रास्ते बंद नहीं हुए हैं और राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होतीं. हमारी प्राथमिकता समाजवादी पार्टी अभी भी है. हालांकि हमारी दी हुई तारीख निकल चुकी हैं, लेकिन राजनीति में कभी दरवाजे बंद नहीं करना चाहिए. अभी चुनाव में 5 महीने का समय बाकी है, इसलिए हमारा प्रयास अभी भी है कि, समाजवादी पार्टी से बात बन जाए. शिवपाल यादव ने इटावा जिला पंचायत चुनाव का उदाहरण देते हुए बताया कि, यहां पर उन्होंने सपा की मदद की, जिस वजह से उनका भतीजा अंशुल यादव सपा के प्रत्याशी होते हुए आसानी से इटावा से जिला पंचायत अध्यक्ष बन गए. शिवपाल ने कहा कि, वह चाहते हैं कि, जल्दी समाजवादी पार्टी से बात हो जाए देर ना लगे. उन्होंने कहा कि अभी हमारे दरवाजे खुले हुए हैं.
आदित्य यादव जसवंत नगर से लड़ सकते हैं चुनाव
वहीं, अपनी परंपरागत विधानसभा सीट जसवंतनगर से चुनाव लड़ने को लेकर शिवपाल सिंह ने पत्ते नहीं खोले. कयास लगाया जा रहा है कि, इस बार शिवपाल सिंह जसवंत नगर से अपने पुत्र आदित्य यादव को चुनाव लड़ाएंगे. वहीं, शिवपाल यादव ने आने वाले विधानसभा चुनाव को धर्म युद्ध से जोड़ते हुए कहा कि, अब इस युद्ध में तलवार एवं हथियार नहीं चलते, अब जनता मशीन का बटन दबाकर हराने और जिताने का काम करती है.
शिवपाल ने कहा कि, महापुराणों में लिखा है कि कलयुग में कृष्ण कल्की धाम में पैदा होंगे और हम भी कल्की धाम से जुड़े हुए हैं और हम चाहते हैं कि सारे किसान नौजवान और बेरोजगार हमारे सारथी बन जाए.
ये भी पढ़ें.