UP Political News: बीमार बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचे शिवपाल यादव, इन सवालों के दिए बेबाक जवाब
Firozabad News: शिवपाल यादव ने बच्चों की मौतों पर, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ पर और किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) को लेकर अपनी बात कही है.
![UP Political News: बीमार बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचे शिवपाल यादव, इन सवालों के दिए बेबाक जवाब Shivpal Singh Yadav reached the hospital to meet sick children, know in details ann UP Political News: बीमार बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचे शिवपाल यादव, इन सवालों के दिए बेबाक जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/05/cd3760e480e2a8cdcabfbbb40ef9a092_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shivpal Singh Yadav in Firozabad: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (pragatisheel samajwadi party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने फिरोजाबाद (Firozabad) पहुंचे. इस दौरान वो बीमार बच्चों से मिलने हॉस्पिटल (Hospital) भी पहुंचे. मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल यादव ने बच्चों की मौतों पर, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ पर और किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) को लेकर अपनी बात कही.
प्रश्न- मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत हो रही है राकेश टिकैत वहां पहुंचे हैं. आप महापंचायत का समर्थन करते हैं?
उत्तर- देखिए ये किसान विरोधी कानून बना है और 9 महीने होने जा रहे हैं. ऐसा कानून बना है कि आपको पता ही है. इस सरकार में पूंजीपतियों और उद्योगपतियों पर हमला हुआ है. उसी तरह किसानों की खेती पर भी हमला हुआ है. हम इस पंचायत के साथ हैं और किसान पंचायत को और किसानों को हमारा पूरा समर्थन है.
प्रश्न- फिरोजाबाद में डेंगू बुखार वायरल से मौतों का आंकड़ा 75 हो गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग 51 बता रहा है. इसे आप कैसे देखते हैं?
उत्तर- देखिए मौतें तो हुई हैं और हमने अपने सूत्रों से पता किया है कि सैकड़ों मौतें हुई हैं. 100 से ऊपर. शासन-प्रशासन को इसे देखना चाहिए.
प्रश्न- मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव के साथ हैं. अब क्या परेशानी आ रही जो आपका गठबंधन समाजवादी पार्टी से नहीं हो पा रहा है, आपकी क्या शर्त है?
उत्तर- हम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को पूरे प्रदेश में मजबूत कर रहे हैं और हमने कर भी दिया है. हम चाहते हैं कि मुलायम सिंह यादव हमारे साथ भी रहें.
ये भी पढ़ें:
Varanasi Prabudh Sammelan: सीएम योगी बोले- सनातन धर्म का केंद्र रही है काशी, सबको होती है गर्व की अनुभूति
UP Flood: 2013 की बाढ़ ने 558 परिवारों को किया बेघर, बेटे और बेटियों की शादी ना होने से परेशान हैं लोग
UP Politics: भाजपा पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- सरकार ने जनता को अनाथ छोड़ दिया है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)