Azam Khan News: आजम खान को अंतरिम जमानत मिलने पर आई शिवपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
Shivpal Yadav On Azam Khan: प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सपा नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत का स्वागत किया और कहा कि भारत की न्याय व्यवस्था उम्मीद की किरण है.
Shivpal Yadav Reaction On Azam Khan's Interim Bail: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता और रामपुर (Rampur) से विधायक आजम खान (Azam Khan) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को अंतरिम जमानत दी है, जिस पर अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की प्रतिक्रिया सामने आई है. शिवपाल यादव ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे अरसे से न्याय की जिस घड़ी की प्रतीक्षा की जा रही थी वो आज पूरी हो गई. शिवपाल यादव लगातार आजम खान को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर हमला कर रहे थे.
आजम की जमानत पर बोले शिवपाल यादव
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav Tweet) ने ट्वीट करते हुए लिखा "सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः लम्बे अरसे से न्याय की जिस घड़ी की प्रतीक्षा थी वह आज पूर्ण हुई है. आजम खान साहब को सर्वोच्च न्यायालय ने अंतरिम जमानत दे दी है. उन्हें व्यवस्था की घोर प्रताड़ना से न्याय मिला है. भारत की न्याय व्यवस्था उम्मीद की एक किरण है... नमन." इससे पहले शिवपाल यादव सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में आजम खान (Azam Khan) से मुलाकात करने भी पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने सपा पर आजम की अनदेखी का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि सपा ने आजम खान की रिहाई के लिए कुछ नहीं किया. पीएम मोदी मुलायम सिंह (Mulayam Singh Yadav) की बात सुनते हैं अगर वो सदन में ये मुद्दा उठाते तो उनकी बात जरूर सुनी जाती.
सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
आजम खान इन दिनों सीतापुर की जेल में बंद हैं. उन पर कुल 89 मुकदमें दर्ज हैं जिनमें से 88 मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने आज 89 वें मामले में भी आजम खान को अंतरिम जमानत दी है. कोर्ट ने कहा कि लंबित मामलों में निचली अदालत से नियमित जमानत मिलने तक अंतरिम ज़मानत जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें-
Azam Khan News: सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को दी अंतरिम जमानत