Azamgarh News: कानपुर (Kanpur) में मां बेटी की जलकर हुई मौत मामले पर सियासत तेज होती जा रही है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने इस घटना को लेकर बीजेपी (BJP) सरकार पर सवाल उठाए हैं. शिवपाल यादव आजमगढ़ (Azamgarh) जनपद पहुंचे थे जहां उन्होंने कानपुर अग्निकांड को लेकर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि ये लोग सैफई (Saifai) महोत्सव की बात किया करते थे, आज एक झोपड़ी को भी सुरक्षित नहीं रहने देने रहे हैं. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत कर रहे हैं उनका एक ही मकसद है सपा (Samajwadi Party) को सत्ता में लाना. 


शिवपाल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश और प्रदेश के लोग परेशान है. कोई खुशहाल नहीं है किसान, मजदूर, व्यापारी, गरीब सभी महंगाई से परेशान है, तो नौजवान बेरोजगारी से परेशान है. सपा नेता ने कहा कि 'प्रदेश की कानून व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है. कानपुर की घटना इसका ताजा उदाहरण है. कानपुर में जो हुआ वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं. जब चुनाव हो रहे थे तब इनके नेता बुलडोजर के नाम पर ताली बजाते थे, लेकिन अब आने वाले समय में ये सिर पीटेगें.' 


शिवपाल सिंह यादव ने साधा निशाना


शिवपाल यादव ने कहा कि जब कानपुर में मां-बेटी का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था तो उस समय ये लोग लखनऊ के ताज होटल में जश्न मना रहे थे. एक समय ये लोग सैफई की बात करते थे और अब मां-बेटी और उसकी झोपड़ी पर ही बुलडोजर चढ़ा दिया. ये लोग एक झोपड़ी को भी सुरक्षित नहीं रहने देंगे. इससे पहले भी शिवपाल यादव इस मुद्दे पर बीजेपी को आड़े हाथों ले चुके हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि "कानपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन के सामने ही मां-बेटी ने आग लगाकर जान दे दी और पुलिस तमाशा देखती रही. अतिक्रमण हटाने व बुलडोजर के जोश में प्रशासन अपना होश क्यों खो रहा है." 


ये भी पढ़ें- UP Politics: हिन्दू राष्ट्र के मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया सबसे बड़ा बयान, जानिए- क्या कहा?