The Kerala Story: शिवपाल यादव की 'द केरला स्टोरी' पर आई प्रतिक्रिया, लिया चौंकाने वाला स्टैंड
The Kerala Story: 'द केरला स्टोरी' को यूपी में टैक्स फ्री किए जाने के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. अब शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की प्रतिक्रिया आई है.
![The Kerala Story: शिवपाल यादव की 'द केरला स्टोरी' पर आई प्रतिक्रिया, लिया चौंकाने वाला स्टैंड Shivpal Singh Yadav reaction after The Kerala Story Tax Free in UP by Yogi Adityanath The Kerala Story: शिवपाल यादव की 'द केरला स्टोरी' पर आई प्रतिक्रिया, लिया चौंकाने वाला स्टैंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/f896c6e46546192cd16bce63adef21391683614674690369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kerala Story: उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने मंत्रिमंडल के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देख सकते हैं. यूपी सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की प्रतिक्रिया आई है.
सपा नेता ने कहा, "मनोरंजन' को 'मनोरंजन' के लिए छोड़ दें और सिनेमा व साहित्य का प्रयोग अपने जहरीले एजेंडे को देश पर थोपने के लिए न करें. नफरत की कोख से उपजी कोई भी कला राष्ट्र और समाज के लिए विध्वंसकारी होगी." जबकि इससे पहले सीएम योगी ने अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा, 'द केरला स्टोरी उत्तर प्रदेश में कर मुक्त की जाएगी.'
Watch: BJP नेता संगीत सोम का विवाद बयान, अखिलेश यादव को बताया 'आतंकी' और 'गुंडों का नेता'
क्या बोले डिप्टी सीएम?
जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "द केरला स्टोरी के बहुत अच्छी और सच्चाई को उजाकर करने वाली फिल्म है और उसे टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया है. यहां ये कदम इसलिए उठाया गया है कि हर परिवार इसको देखे कि किस तरह से देश के विरुद्ध साजिश चल रही है और उसको समझे. देश और प्रदेश के लिए ये समझ बुझकर फैसला किया गया है."
जबकि ब्रजेश पाठक ने कहा, "प्रदेश सरकार पहले ही कह चुकी है कि 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री करेंगे और मुझे इस बात की प्रसन्नता है. प्रदेश के लोग इस फिल्म को देखें और समझें कि किस ढंग से हमारी बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है. ये बहुत अच्छा निर्णय है. पश्चिम बंगाल में जो हो रहा है वो तुष्टिकरण के तहत हो रहा है और प्रदेश के लोग इस फिल्म पर प्रतिबंध को स्वीकार नहीं करेंगे."
इससे पहले, निदेशक सूचना, शिशिर ने कहा, 'केरल स्टोरी को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देख सकते हैं.' प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गत रविवार को एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि अगर कोई प्रस्ताव आता है तो राज्य सरकार फिल्म 'द केरला स्टोरी' को कर मुक्त कर देगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)