Watch: अखिलेश यादव के नाम चाचा शिवपाल का संदेश, साफ की गठबंधन की तस्वीर
Lok Sabha Elections: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव का नाम लेकर एक प्रतिक्रिया दी है.
![Watch: अखिलेश यादव के नाम चाचा शिवपाल का संदेश, साफ की गठबंधन की तस्वीर Shivpal Singh Yadav reaction on Akhilesh Yadav alliance with Congress in Lok Sabha Elections Watch: अखिलेश यादव के नाम चाचा शिवपाल का संदेश, साफ की गठबंधन की तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/fb9ee9b8d58f82a68fb2bb6a9477df951683699573256369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लिए सेमीफाइनल माना जा रहा है. दोनों ही पार्टियों ने चुनाव में पूरा जोर लगा दिया है. पार्टी के दिग्गज नेताओं ने जमकर चुनाव प्रचार किया. लेकिन निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन बिखरता हुआ दिखाई दिया. लेकिन अब शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने इसपर बयान दिया है.
शिवपाल यादव से जब पूछा गया कि क्या यूपी में कांग्रेस को साथ लेंगे तो उन्होंने ने कहा, "ये हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व फैसला लेगा. हम ये राष्ट्रीय नेतृत्व पर फैसला छोड़ रहे हैं. हम जानते हैं कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी को हरा देगी. गठबंधन पर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय नेतृत्व सब कोई से बात करके फैसला लेंगे. हमसे भी वरिष्ठ लोग हैं. जो होगी एक राय होगी. अखिलेश यादव जो निर्णय लेंगे हम भी उसमें हैं."
Watch: शिवपाल यादव को नहीं भाया सीएम योगी का ये आरोप, ऐसे दिया जवाब, खोल दी पोल
कौन लेगा फैसला?
सपा नेता ने कहा, "हमसे भी वरिष्ठ नेता हैं और बहुत हैं. तो सब मिलकर फैसला करेंगे और जो अखिलेश यादव फैसला ले लेंगे वहीं हमलोग मानेंगे." हालांकि बीते दिनों अखिलेश यादव ने वाराणसी में गठबंधन पर एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था, "लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में समाजवादी पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. सपा अपने गठबंधन के सहयोगियों को साथ लेकर चुनाव लड़ेगी."
हालांकि इसके बाद जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने भी सपा के साथ गठबंधन के संकेत दिए थे. तब उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात भी की थी. अब शिवपाल यादव का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब बीते दिनों नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. इन दोनों ने बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत विपक्षी गठबंधन बनाने की बात पर जोर दिया था. इस गठबंधन में कांग्रेस को भी रखने की बात चल रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)