Mulayam Singh Yadav News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को निधन हो गया. वहीं सैफई (Saifai) में मंगलवार को नेताजी का अंतिम संस्कार किया गया. जिसके बाद अब शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने पहली बार कैमरे से सामने आकर बयान दिया है. इस दौरान वे बेहद भावुक नजर आए. अपने बयान में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुलायम सिंह यादव के अच्छे संबंधों को लेकर बयान दिया.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "नेताजी हमारे पिता समाने थे. बचपन से लेकर अब तक जितनी भी सेवा कर सकते थे, हमने उनकी सेवा की है. आज हमारे मन का संसार सिकुड़-सिकुड़ा सा लगता है. नेताजी ने पिछड़े, दलित, शोषित और अल्पसंख्यकों को ऊपर ले जाना का काम किया है. लेकिन वो आज हमारे बीच नहीं हैं." उन्होंने कहा, "नेताजी के पास जो भी आया है, जिसने भी उनके साथ काम किया है. उन्होंने कभी भी उनको नाराज नहीं किया है. हमने भी जीवन में उसी रास्ते पर चलने का प्रयास किया है और आगे भी करेंगे. उनकी जो विचार धारा थी हम उसी पर चलने का प्रयास करेंगे."
मेडिकल कॉलेज से लेकर तीन-तीन स्टेडियम तक, जानें क्या-क्या है मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई में
पीएम मोदी के साथ संबंधों पर क्या कहा?
प्रसपा प्रमुख ने पीएम मोदी के साथ उनके संबंधों पर कहा, "नेताजी दलगत से ऊपर थे. जो भी उनके पास परिवार, दलगत या अपनी समस्या लाता था, वे उसको हल कर देते थे. उन्होंने लोगों के लिए जो काम किया है, उसकी वजह से सब लोग यहां आ गए. देखिए नेताजी को वो मानते थे. नेताजी को अटल जी भी बहुत मानते थे, यहां तक की आडवाणी भी बहुत मानते थे. सबसे अच्छे संबंध थे. पीएम मोदी भी बहुत मानते थे. इसके अलावा दूसरे दलों के लोग भी बहुत मानते थे."
उन्होंने आगे कहा, "आज के जमाने में लोग नेता का मतलब दूसरा समझते हैं, लेकिन नेता का मतलब है जनता का नेतृत्व करना." बता दें कि इस बातचीत के दौरान शिवपाल सिंह यादव नेताजी को यादकर बेहद भावुक नजर आए.
ये भी पढ़ें-