UP Politics: समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) यूपी के बलिया (Ballia) पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से वरुण गांधी (Varun Gandhi) से लेकर कांग्रेस (Congress) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तेलंगाना यात्रा पर खुलकर बात की. सपा नेता ने बीजेपी (BJP) पर भी हमला बोला. और कहा कि "हम भगवान राम के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं, हम भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं. हम मोमबत्ती लेकर नहीं चलेंगे फिर तो लंका जलेगी."


शिवपाल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर इसी तरह से उत्पीड़न चलेगा, झूठे मुकदमे लिखे जाएंगे और अगर ऐसे ही जनता को निराश करोगे तो फिर समाजवादी पार्टी के लोग चुप नहीं बैठेंगे. हम भगवान राम और भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं. हम मोमबत्ती लेकर नहीं चलेंगे, समाजवादी एक होकर निकलेंगे फिर तो लंका जलेगी. 


क्या सपा में शामिल हो सकते हैं वरुण गांधी?


यूपी की सियासत में इन दिनों पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण  गांधी को लेकर काफी चर्चा हो रही है. पिछले दिनों जब वरुण ने अखिलेश यादव की तारीफ की तो इसके भी कई मायने निकाले गए. वहीं इस बारे में जब शिवपाल यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए जो भी हमारे साथ आएगा हम उसका स्वागत करते हैं" 


थर्ड फ्रंट को लेकर किया दावा


शिवपाल यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को केवल शुभकामना देने और तेलंगाना में केसीआर की रैली में अखिलेश यादव के शामिल होने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का जो भी फैसला होगा वो हम लोग करेंगे. केसीआर की रैली में अखिलेश यादव के शामिल होने पर शिवपाल यादव ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम सबको इकठ्ठा करेंगे. हमने बहुत पहले से नारा दिया था कि भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए सब लोग एक हों. 


ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: नरेश टिकैत ने दी आत्महत्या की चेतावनी, कहा- '10 फरवरी तक गन्ना भुगतान नहीं हुआ तो...'