UP Politics: ओपी राजभर के लिए सीएम योगी से सिफारिश करेंगे सपा नेता शिवपाल यादव, जानिए क्या कहा?
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के महासचिव शिवपाल यादव ने जल्द सीएम योगी आदित्यनाथ से एक सिफारिश करने की बात कही है. हालांकि उन्होंने ये बात तंज भरे लजहे में सोमवार को कही है.
UP News: समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव सोमवार को पूर्वांचल के बलिया के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. तभी मीडिया ने उनसे सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के मंत्री बनने के दावों पर सवाल पूछा. इसपर सपा नेता ने तंज भरे लजहे में सिफारिश करने की बात कह डाली.
शिवपाल यादव से जब ओम प्रकाश राजभर के मंत्री बनने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'एक बार फिर हम महाराज जी से उनके लिए सिफारिश कर देंगे कि जल्दी इन्हें दे दो.' इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में हार पर कहा, 'जो भी रिजल्ट आया है वो जनता का जनादेश है. इसे सबको स्वीकार करना पड़ेगा, सबको स्वीकार करना चाहिए. हमलोग भी इसे स्वीकार कर रहे हैं.'
INDIA गठबंधन के साथ जाने का संकेत दिया
सपा नेता ने कहा, 'इंडिया गठबंधन 2024 के लिए ही बना है. हम 2024 के लिए सभी दलों से बातचीत करेंगे और 2024 की तैयारी करेंगे. पहले तो कांग्रेस को इससे सबक लेना चाहिए. सभी को सबक लेना चाहिए और इंडिया गठबंधन को मजबूत करके ही चुनाव लड़ना चाहिए. हार की सभी लोग समीक्षा कर लेंगे. हमलोग भी समीक्षा करेंगे.'
बता दें कि सुभासपा बीते जुलाई महीने में एनडीएम में शामिल हो गई थी. एनडीए में शामिल होने के बाद से ही ओम प्रकाश राजभर के मंत्री बनने की चर्चा है. हालांकि दारा सिंह चौहान की उपचुनाव में हार के बाद तमाम अटकलें चली थीं. लेकिन इसके बाद भी ओपी राजभर कई मौकों पर मंत्री बनने का दावा कर चुके हैं. बीते दिनों मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी इसके संकेत दिए थे.
हालांकि यूपी में मंत्री मंडल विस्तार कब होगा, ये अभी तय नहीं हो पाया है. वहीं ओपी राजभर के मंत्री बनने के दावों पर आए दिन राजनीतिक बयानबाजी जारी है. इससे पहले बीजेपी के कई नेताओं ने भी इसपर बयान दिया था.