UP News: आगामी लोकसभा चुनाव में अब 6 महीने से भी कम वक्त बचा है. ऐसे में सीटों से लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सियासी पारा गर्म होते जा रहा है. हर दल अपने समीकरणों को दुरुस्त करने में लगा हुआ है. इस बार बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को घेरने के लिए बने इंडिया गठबंधन की जल्द बैठक होने वाली है. INDIA गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को मीडिया के तमाम सवालों का जवाब दिया है.
सपा नेता रविवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, 'मुजफ्फरनगर और उसके बाद सहारनपुर सभी कार्यकर्ताओं से मिलना है.सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है. अगले चुनाव में हम बीजेपी को हराकर यूपी से हटाएंगे.' जब उनसे इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि अभी समय है, बातचीत तो हो जाएगी. लेकिन हमलोग चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन मिलकर चुनाव लड़े.
कौन होगा पीएम पद का दावेदार?
शिवपाल यादव से जब इंडिया गठबंधन में पीएम पद के दावेदार पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'देखिए बहुत से चेहरे हैं, इंडिया गठबंधन के पास बहुत से चेहरे हैं. उसमें से तय कर लिया जाएगा.' जब उनसे पूछा गया कि सपा से पीएम पद के दावेदारों में कौन रहेगा? इसपर सपा नेता ने कहा, 'देखिए अभी समय है, हम इतना जानते हैं कि इंडिया गठबंधन के पास चेहरे हैं. प्रधानमंत्री का चेहरा इंडिया गठबंधन के पास है और बाद में कोई समस्या नहीं होगी.'
सपा और कांग्रेस के बीच खटपट पर उन्होंने कहा, 'इंडिया गठबंधन 2024 के लिए बना हुआ है. 2024 में बीजेपी को देश से हटाना है.' बीएसपी के इंडिया गठबंधन में आने के सवाल पर कहा, 'हम बहुत बार कह चुके हैं कि बीएसपी के नेता पहले बीजेपी से दूरी बनाएं.' गौरतलब है कि सपा नेता पश्चिमी यूपी के कई जिलों के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की है.