UP Budget Session 2023: मैनपुरी उपचुनाव के बाद प्रसपा का विलय समाजवादी पार्टी में हो गया था. लेकिन इससे पहले शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के नेतृत्व में प्रसपा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से अलग थी. हालांकि बीते विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों में गठबंधन हुआ था लेकिन बाद में फिर अलग हो गए. इस बीच विधानसभा सत्र के दौरान सपा नेता ने एक बड़ा खुलासा किया है.
दरअसल, बुधवार को यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ बोल रहे थे. इस दौरान उनका सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के लिए खास प्रेम देखा गया. तब उन्होंने कहा कि अगर आप साथ हमारे होते तो कुछ और बात होती. तब मुख्यमंत्री के इस बात पर जवाब देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हम 3 साल आपके संपर्क में थे, ये बात आपको भी पता है. जब जागो, तभी सवेरा. तब सीएम योगी ने कहा कि हम अब भी आपके संपर्क में हैं.
सदन में लगे ठहाके
इससे बाद सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज सकते हुए शिवपाल यादव से कहा, "आप ही उन्हें समझा दिए होते." इसपर शिवपाल यादव ने ऐसा जवाब दिया कि पूरे सदन में ठहाके लगने लगे. सपा नेता ने कहा, "हम तो पांच साल में नहीं समझा पाए." उनके इतना कहते ही पूरा सदन ठहाकों से गुंज उठा और मुख्यमंत्री योगी भी हंसने लगे. इसके बाद सीएम योगी ने कहा, "आप सच बोल लेते हैं, आप सच बोलने की हिम्मत कभी कभी कर लेते हैं और इसीलिए हम आपको पसंद भी करते हैं."
मुख्यमंत्री ने शिवपाल यादव से मुखातिब होते हुए कहा, "आपकी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कहां गयी. लोकतांत्रिक समाजवाद, प्रजातांत्रिक समाजवाद भी है, प्रगतिशील समाजवाद भी है और पारिवारिक समाजवाद भी है. यह क्या प्रदेश का कल्याण कर पायेगा. इसके बारे में बार-बार कहा जाता है कि यह एक मृगतृष्णा है, जिसके बारे में कहा गया है कि यह अमीरों को गरीब बनाता है, गरीबों को गुलाम बनाता है, बुद्धिजीवियों को बेवकूफ बनाता है."