Moradabad News Today: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव गुरुवार (17 अक्टूबर) को मुरादाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने बहराइच हिंसा को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. शिवपाल यादव ने कहा कि बहराइच में हिंसा की घटना दुखद है. 


उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने बहराइच हिंसा में शामिल दोषियों को सजा देने की मांग की. उन्होंने हिंसा पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसकी किसने शुरुआत की है? कौन किस के घर पर चढ़ा, झंडा किसने उतारा है? इस तरह से नहीं करना चाहिए था. 


उपचुनाव सपा प्रत्याशियों के नाम को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले के लिए आज या कल में बाकी की सीटों पर टिकट फाइनल हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन एक बार फिर मिलकर चुनाव लड़ेगा. हमारे नेता कांग्रेस के नेताओं से बात कर सीटों पर भी फैसला कर लेंगे. 


'सभी सीटों पर जीतेगी सपा'
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, "मिल्कीपुर में हमारी पार्टी सांसद का चुनाव तो जीत ही गयी है, हालांकि अब वहां कोई विधायक नहीं है." उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग को इस पर भी निर्णय लेना चाहिये था." शिवपाल यादव ने दावा किया कि उपचुनाव की सभी 9 सीटें सपा बड़े अंतर से जीतेगी. कुन्दरकी सीट पर सपा आजकल में प्रत्याशी घोषित कर देगी.


बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए शिवपाल यादव ने कहा, "बीजेपी की सरकार बेईमान और भ्रष्टाचारी सरकार है, यह खुले आम बेईमानी करती है." उन्होंने कहा, "गन्ना समिति के चुनाव में इन्होंने जमकर बेईमानी की, पहले तो इन्होंने नामांकन नहीं करने दिए और किसी ने नामांकन कर भी दिया तो उसका पर्चा कैंसल कर दिया गया. ये सब अधिकारियों के जरिये कराया जा रहा है."


'बीजेपी सरकार से सभी परेशान'
जसवंतनगर विधायक शिवपाल यादव ने कहा कि इस समय किसान, गरीब, नौजवान सब परेशान हैं. छोटे छोटे व्यापारी भी बीजेपी सरकार में परेशान हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार को शीघ्र हटाने की जरूरत है. यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है. 


सपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा, "इस सरकार में कुछ लोगों को बर्बाद किया जा रहा है और वैमनस्यता बढ़ाई जा रही है. इसलिए अब इस सरकार को हटाना जरूरी है." उन्होंने कहा कि हमारी समाजवादी पार्टी सरकार ने सभी का ख्याल रखा था.


ये भी पढ़ें: 'सपा ने भी कांग्रेस को हैसियत दिखा दी', यूपी उपचुनाव सीट बंटवारे पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम