UP Election 2022: शिवपाल सिंह यादव बोले- यूपी में हमारी सरकार आई तो हर घर में दो लोगों को नौकरी, 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे
UP Election 2022: सिद्धार्थनगर में आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा लेकर पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बात की.
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा लेकर जिले के डुमरियागंज पहुंचे. इस अवसर पर पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ व उनके समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम बीजेपी की गलत नीतियों व भ्रष्टाचार के चलते प्रदेश के लोगों के लिए सपा से विलय या गठबंधन चाहते हैं. हम लगातार यह बात कह रहे हैं. जब उनसे सवाल किया गया कि आप तो कई बार कह चुके है लेकिन अखिलेश की तरफ कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने कहा कि जब वह आएंगे तो उन्हीं से पूछ लीजियेगा. अभी चुनाव में कई महीने बाकी हैं. मुझे लगता है कि हमारा गठबंधन होगा.
जब उनसे पूछा गया कि आज बनारस में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यदि मोहम्मद अली जिन्ना को देश का पहला प्रधानमंत्री बनाया जाता तो देश का बटवारा नहीं होता. इसकी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि यह उन्हीं से पूछिए. हम इन बातों में नहीं जाना चाहते. हम नया इतिहास रचना चाहते हैं. पुराने इतिहास में नहीं पड़ना चाहते हैं. देश प्रदेश में नया इतिहास रचना चाहते हैं.
शिवपाल यादव ने किया दे वादा
शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हर घर में दो लोगों को नौकरी देंगे. 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे. साथ ही 5 लाख रुपये शिक्षितों को सार्टिफिकेट मिलते ही देंगे, जिससे वह रोजगार कर सकें.
ये भी पढ़ें :-