शिवपाल सिंह यादव बोले- शर्तों के साथ समाजवादी पार्टी से करेंगे गठबंधन
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बहराइच में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गठबंधन को लेकर ये बात कही.
बहराइच: निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ अलायंस करेगी लेकिन शर्तों के साथ करेगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करवा रही है. अब इस पर भरोसा नहीं रह गया है. उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव की पार्टी बिहार चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. भले ही तेजस्वी यादव ने सरकार नहीं बनाई है लेकिन जीत तेजस्वी यादव की ही मानी जाएगी.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आज किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. एक तरफ सरकार यह कह रही है कि अधिकारी किसानों के साथ मानवतापूर्ण व्यवहार करे, जबकि दूसरी तरफ पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और उन्हें जेल भेजा जा रहा है. इससे साफ साबित होता है कि सरकार की कथनी और करनी में बहुत ही फर्क बना हुआ है.