Shivpal Singh Yadav On Budget: उत्तर प्रदेश सरकार को बारिश ने आईना दिखाया है. यूपी में हुई मुसलाधार बारिश ने सरकार की पोल खोल कर रख दी है. बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सड़कें तालाब बनी हुई हैं. सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है. बारिश ने कई इलाकों को ताल तलैया में तब्दील कर दिया है. पानी भी इतना की गाड़ियों तैरती हुई नजर आ रही हैं. यूपी में बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिसको लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश भगवान भरोसे है. 


भारी बारिश के कारण यूपी के कई हिस्सों में पानी भर गया है. लगातार हो रही बारिश ने यूपी की सूरत बिगाड़ रखी है. नाले उफान पर हैं. पूरा प्रदेश पानी पानी हो गया है. चाहे सड़क हो या मोहल्ला सभी जगह पानी जमा है, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता शिवपाल सिंह यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कहा, ''बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है...''.


मूसलाधार बारिश में प्रदेश हुआ पानी-पानी 


समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव का साफ कहना है कि यूपी को सबसे ज्यादा बजट की जरूरत है. क्योंकि यहां एक ही बारिश में पूरा प्रदेश पानी से भर गया है. सड़कों पर भी पानी जमा हो गया है, जिसको लेकर आवागमन बाधित हो रही है. वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. पैदल आने जाने में भी लोगों को दिक्कत हो रही है. साथ ही यूपी सरकार पर तंज भी कसा.


शिवपाल सिंह यादव का योगी सरकार पर हमला


बारिश को लेकर यूपी में स्थिति ये है कि लोग बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. घरों में कैद हो कर रह गए हैं. क्योंकि बाहर सड़कों पर पानी ही भरा है, जिससे आने जाने में दिक्कत हो रही है. इसको लेकर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने एक्स के जरिए कहा कि ये प्रदेश भगवान भरोसे है. उनके कहने का मतलब साफ है कि योगी सरकार में यूपी में काम नहीं हुआ है, जिस वजह से प्रदेश की स्थिति ये है. इसलिए उन्होंने यूपी में बेहतर बजट की मांग की है. 


ये भी पढ़ें: 'मेरी बात उन्हीं को बुरी लगेगी जो..', राजा भैया पर अनुप्रिया पटेल ने फिर दिया बयान