UP News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद से ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के बीच नाराजगी की खबरें आ रही है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक शिवपाल सिंह यादव कई मौकों पर चुनाव में हार के बाद भतीजे अखिलेश यादव पर खुलकर जुबानी हमला कर चुके हैं. लेकिन अब उन्होंने हार की वजह तक बता दी.
सुभासपा प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा, "जब मैंने समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा और जीता तो हमसे भी राय लेनी चाहिए. अगर मेरा सुझाव माना गया होता और उन 100 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया होता. जिनका सुझाव हमने एक साल पहले दिया था अगर माना गया होता तो आज समाजवादी पार्टी की स्थिति कुछ और होती."
राष्टपति चुनाव को लेकर क्या कहा?
वहीं शिवपाल यादव ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी अपना बयान दिया. उन्होंने कहा, "मैंने बहुत पहले कहा था जहां हमें बुलाया जाएगा. जो हमसे वोट मांगेगा हम उसे वोट देंगे. इससे पहले भी राष्ट्रपति के चुनाव हुए थे तो न तो हमें समाजवादी पार्टी ने बुलाया और न ही वोट मांगा. उस समय रामनाथ कोविंद जी ने वोट मांगा तो हमने दिया."
उन्होंने कहा, "कल मुझे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलाया तो मैं वहां गया द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात हुई. मैं मुख्यमंत्री जी से मिला उन्होंने मुझसे अच्छे तरीके से बात की. हमें समाजवादी पार्टी की तरफ कभी भी किसी मीटिंग में नहीं बुलाया गया. परसों भी यशवंत सिन्हा यहां थे लेकिन नहीं बुलाया गया. राजनैतिक अपरिपक्वता की कमी होने के कारण ये सब होता चला जा रहा है और पार्टी कमजोर हो रही है. लोग पार्टी छोड़ रहे हैं."
ये भी पढ़ें-