UP Politics: जालौन पहुंची प्रसपा की सामाजिक परिवर्तन यात्रा, शिवपाल सिंह यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना
UP Politics: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर जालौन के कालपी पहुंचे. यहां उन्होंने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा.
![UP Politics: जालौन पहुंची प्रसपा की सामाजिक परिवर्तन यात्रा, शिवपाल सिंह यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना Shivpal Singh Yadav targeted BJP in saamaajik parivartan yaatra of Progressive Samajwadi Party ANN UP Politics: जालौन पहुंची प्रसपा की सामाजिक परिवर्तन यात्रा, शिवपाल सिंह यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/19/3b8561ca7102b7f5ce3cd2cc3bcb5569_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दीं हैं. इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार जालौन के कालपी पहुंचे. जहां प्रसपा कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया, इसके बाद शिवपाल ने जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने पूरा देश पूंजीपतियों के हाथों में सौंप दिया है. इस दौरान वह बीजेपी पर हमलावर नजर आए साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ गठजोड़ की भी बात कही.
कालपी पहुंची सामाजिक परिवर्तन यात्रा
बता दें कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की सामाजिक परिवर्तन यात्रा कालपी पहुंची. जहां उन्होंने चौराहे पर जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यहां की यमुना, पहुंज, बेतवा पर जो भी पुल बने हैं जो भी विकास का काम किया है. वह किसने किया है सबको पता है.
इस दौरान वो इशारों ही इशारों में समाजवादी पार्टी का गुणगान करते नजर आए. वहीं उन्होंने बीजेपी को अपने टारगेट पर रखा और कहा कि इस सरकार ने लोगों का रोजगार छीन लिया है. अगर हमारी सरकार बनेगी तो हर परिवार के बच्चों को सरकारी नौकरी देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पूंजीपतियों की पार्टी है, इसमें सिर्फ उन्हीं लोगों का विकास हो रहा है.
BJP पर साधा शिवपाल यादव ने निशाना
उनका कहना है कि 'हमारा देश पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी पीछे चला गया है. सिर्फ अफगानिस्तान से आगे है. आज पेट्रोल, रसोई गैस, तेल की कीमतें आसमान को छू रही है.' जनसभा के संबोधन के बाद उनकी रथ यात्रा जालौन के मुख्यालय उरई के लिए रवाना हुई इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत किया गया.
वहीं उनकी यात्रा जब निर्धारित रूट पर पहुंची तो सीओ सिटी ने यातायात व्यवस्था को लेकर उनका काफिला रोक दिया इस दौरान कार्यकर्ताओ के बहस हुई और सीओ सिटी संतोष कुमार ने जब राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से बातचीत की तब उनका काफिला आगे बढ़ सका. लंबे काफिले के बीच शहर की सड़कों पर जाम लग गया था. शहर के आम्बेडकर चौराह पर शिवपाल सिंह यादव ने डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपने विजय रथ को लेकर झांसी के लिए रवाना हो गए.
वहीं पत्रकारों से बात करते हुये प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह यात्रा सत्ता और सामाजिक परिवर्तन के लिए निकाली गई है. गंठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक विचारधारा के दल एक होकर चुनाव लड़ेंगे जिसमे समाजवादी पार्टी प्राथमिकता में होगी.
इसे भी पढ़ेंः
Lakhimpur Case: क्राइम ब्रांच ने सुमित जायसवाल को गिरफ्तार किया, वीडियो हुआ था वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)