UP News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के ऑफर वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है. सपा प्रमुख ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर केशव प्रसाद मौर्य 100 विधायक लेकर आते हैं तो हम उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए बाहर से समर्थन करेंगे. अब भतीजे के इस बयान पर प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने जमकर निशाना साधा है.


शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "चाचा का नाम लेकर समाजवादी पार्टी ने कहा नहीं कि आप सौ विधायक लेकर आएं. अगर चाचा का नाम लिए होते कि सौ विधायक चाचा ले जा रहे हैं. तो उन्हीं से पूछिए आप, उन्होंने 100 विधायक की बात कही है. इसके अलावा जिन्होंने जवाब दिया है, उन्हीं से पूछिए."


Watch: अखिलेश यादव ने मायावती पर साधा निशाना, बोले- अपनी ही जेल में कैद हैं बसपा प्रमुख, दिल्ली में बैठा है जेलर


डिप्टी सीएम ने दिया ये जवाब
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस ऑफर पर कहा, "अखिलेश यादव मुझसे घृणा करते हैं. विधानसभा में अखिलेश का प्यार मेरे प्रति सबने देखा है. अखिलेश यादव खुद डूबने वाले हैं वो मुझे क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे. समाजवादी पार्टी अब समाप्त वादी पार्टी हो गई है. जिस तरह से पानी से निकलने के बाद मछली तड़पती है, उसी तरह अखिलेश यादव सत्ता के बिना तड़प रहे हैं." 


इसके अलावा ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के ऑफर पर कहा, "वो अपने ही मुख्यमंत्री बन लें, दूसरे को क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे. चार बार सरकार बनी, तब क्या किसी दूसरे को कभी मौका दिया. वह अपने विधायकों की चिंता करें दूसरे को छोड़ दें. राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने देख लिया आगे अभी देखते रहें. वह अपनी सुरक्षा खुद करें, दूसरों की सुरक्षा करना छोड़ दें. केशव प्रसाद मौर्य का कहीं जाने का सवाल ही नहीं उठता है."


ये भी पढ़ें-


UP Politics: कौन होगा विपक्ष में पीएम का उम्मीदवार? ओम प्रकाश राजभर ने दिया जवाब, नीतीश कुमार पर दिया ये बयान