शिवपाल यादव ने अखिलेश को लेकर कही बड़ी बात, बताया भाजपा को हराने का 'फॉर्मूला'
यूपी के गाजियाबाद में शिवपाल यादव ने कहा कि कहा कि छोटे दल, बड़े दल किसी के भी साथ हम जा सकते हैं. गैर भाजपाई हो हम किसी का भी समर्थन ले सकते हैं.
Shivpal Yadav Ghaziabad Visit: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव आज गाजियाबाद आगमन पर कई निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. पार्टी के कार्यकर्ता शिवपाल यादव से मिलकर उत्साहित नजर आए. शिवपाल यादव मीडिया से भी मुखातिब हुए. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर शिवपाल यादव से सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी तो हम अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत कर रहे हैं. शिवपाल यादव ने कहा उनकी पार्टी ने 2 साल पहले ये नारा दिया था गैर भाजपाई का और उसी को लेकर आगे बढ़ गई रहे हैं.
भाजपा को हराने की कही बात
शिवपाल यादव से ये सवाल भी पूछा गया कि क्या इस बार वो अखिलेश यादव को आशीर्वाद देंगे. शिवपाल यादव ने इस सवाल पर कहा कि पर अभी समय है देखते हैं क्या होगा. शिवपाल यादव बार-बार इस बात को कहते नजर आए कि सभी सेकुलर पार्टियां एक होकर चुनाव लड़ें ताकि भाजपा को हराया जा सके. जिस तरह से अखिलेश यादव छोटे दलों को लेकर साथ चलने की बात कह रहे हैं इस पर शिवपाल यादव ने गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि छोटे दल, बड़े दल किसी के भी साथ हम जा सकते हैं. गैर भाजपाई हो हम किसी का भी समर्थन ले सकते हैं.
इन मुद्दों पर लड़ेंगे चुनाव
शिवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार में महंगाई बहुत बढ़ गई है. जरूरी चीजें आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं. कोरोना को लेकर सरकार ने कोई पुख्ता कदम नहीं उठाया है, वैक्सीन का भी कोई खास इंतजाम नहीं है. सरकार वैक्सीनेशन का लक्ष्य भी पूरा नहीं कर पा रही है. इन तमाम मुद्दों पर इस बार की चुनावी जंग लड़ी जाएगी.
अयोध्या में कही थी ये बात
इसी साल जून के महीने में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अयोध्या पहुंचे थे. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने संत समाज का आशीर्वाद लिया था. शिवपाल सिंह यादव ने इस दौरान कहा था कि सभी पार्टियां इकट्ठा होकर भाजपा को हटाने के लिए प्रयास करें तो आसानी से भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:
यूपी: गर्भवती महिला के ऑपरेशन के बाद पेट में छोड़ा कपड़ा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
यूपी: कोरोना काल में फीकी पड़ी ईद की चमक, मस्जिदों में कोविड गाइडलाइंस का पालन करते दिखे लोग