(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: शिवपाल यादव ने पूर्वांचल में संभाली पार्टी की कमान, सपा के लिए 2024 की पिच तैयार, तस्वीरों में दिखी झलक
बीजेपी (BJP) के खिलाफ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ओर से शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने कमान संभाल ली है. इसकी झलक भी तस्वीरों में दिखने लगी है.
UP News: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की जीत के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने जोश के साथ बीजेपी (BJP) का मुकाबला कर रही है. वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को अब चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का भी साथ मिल गया है. वहीं अब शिवपाल यादव ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें पद की कोई लालसा नहीं है, वो उम्रभर सपा में रहेंगे. उन्होंने अब अपने स्पष्ट संदेश के साथ पार्टी को मजबूत करने की तैयारी भी शुरू कर दी है.
जब से सपा में शिवपाल यादव की पार्टी का विलय हुआ है, तब से उनकी नई जिम्मेदारी को लेकर चर्चाएं चल रही थी. लेकिन अब उन्होंने इस विलय के चर्चा पर भी ब्रेक लगा दिया. वहीं अब वे पार्टी के संगठन को मजबूत करने में भी लग गए हैं. वे खुद भी अपनी जगह को पार्टी में मजबूत बनाना चाहते हैं. इस क्रम में शिवपाल यादव अपना ज्यादातर वक्त पूर्वांचल में बीता रहे हैं. सोमवार को एक बार फिर वे प्रतापगढ़ पहुंचे, इस दौरान कुंडा में शक्ति प्रदर्शन किया.
UP Politics: बीजेपी के वोट बैंक पर बसपा की निगाह, पार्टी ने इस फैसले के जरिए चला बड़ा दांव
तस्वीरों में दिखी झलक
कुंडा में उन्होंने एक रैली भी की, इसकी तस्वीरें उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट की है. तस्वीरों में शिवपाल यादव के साथ सपा नेता गुलशन यादव भी नजर आ रहे हैं. इससे पहले वे मंगलवार को प्रयागराज के दौरे पर थे. जहां, उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान बीते दिनों से चल रही तमाम तरह की अटकलों पर विराम लगा दिया. इस दौरान उन्होंने हर प्रश्न का खुलकर जवाब दिया. जिसके बाद स्पष्ट हो गया कि अब शिवपाल यादव अब पूरी तरह से सपा में एक्टिव हो गए हैं.
दरअसल, पूर्वांचल कभी सपा का गढ़ हुआ करता था, लेकिन बीते दिनों में सपा इस इलाके में काफी कमजोर होती रही है. वहीं सुभासपा के साथ गठबंधन के बाद बीते विधानसभा चुनाव में स्थिति में सुधार हुआ. हालांकि फिर सुभासपा से गठबंधन टूटने और ओम प्रकाश राजभर के सीधे जुबानी हमले ने पार्टी को कमजोर किया है. उसी बीच अब शिवपाल सिंह यादव ने सपा के लिए पूर्वांचल में मोर्चा संभाल लिया है.