UP News: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर 05 सितंबर को वोटिंग होनी है. वोटिंग से पहले सपा नेता शिवपाल यादव ने योगी सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मऊ पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि योगी सरकार और यूपी पुलिस मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच दहशत फैला रही है, उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम लोगों पर बीजेपी को वोट देने का दवाब बनाया जा रहा है. मुस्लिम समुदाय के लोगों को धमकाया जा रहा है उनके घरों की बिजली और पानी काटे जा रहे हैं.
शिवपाल ने कहा कि योगी सरकार के प्रेशर में यूपी पुलिस अल्पसंख्यक समुदाय के घरों में जाकर धमका रहे है और भाजपा को वोट देने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस वाले मुस्लिम लोगों को धमकाते और पकड़ लाते हैं. पुलिस उन्हें परेशान करने का काम कर रही है. शिवपाल यादव ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है. शिवपाल ने कहा कि मैंने अधिकारियों से निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आग्रह किया है और बात मानेंगे भी. शिवपाल ने आगे कहा कि अगर अधिकारी बात नहीं मानें तो हमारी पार्टी का संगठन बहुत मजबूत है.
दारासिंह चौहान के सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने से खाली हुई सीट
वहीं शिवपाल यादव ने मतगणना स्थल बदलने को लेकर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि इससे पहले घोसी में ही मतगणना होती थी. बता दें कि घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 05 सितंबर को मतदान होना है. वहीं घोसी उपचुनाव की मतगणना 08 सितंबर को होगी. घोसी विधानसभा सीट, सपा के पूर्व विधायक और वर्तमान में घोसी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने से खाली हुई है. इससे पहले 2022 में दारासिंह चौहान समाजवादी पार्टी के टिकट पर घोसी से चुनाव जीते थे. हालांकि पिछले दिनों वो सपा का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसके कारण घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
UP News: 'यहां पढ़ने वाला बच्चा लकीर का फकीर नहीं होगा', अटल आवासीय विद्यालय को लेकर बोले सीएम योगी