UP Politics: बदायूं कांड के बाद आपस में भिड़े चाचा शिवपाल और स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी, लगाए गंभीर आरोप
UP Politics: बदायूं कांड को लेकर बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य और सपा नेता शिवपाल सिंह यादव के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली है. संघमित्रा ने सपा पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया.
Badaun Double Murder: उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो बच्चों की निर्मम हत्या मामले पर प्रदेश की सियासत गरम हो गई है. सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव ने इस घटना को लेकर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए तो स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने उन पर पलटवार करते हुए सपा सरकार की याद दिला दी, जिसके बाद दोनों नेताओं में तीखी जुबानी जंग देखने को मिल रही है.
बदायं कांड को लेकर शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे, उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर फेल है. आरोपी के एनकाउंटर से पहले पुलिस को घटना का खुलासा करना चाहिए था.
संघमित्रा मौर्य ने क्या कहा?
सपा नेता के इस बयान पर बदायूं से सांसद संघमित्रा मौर्य ने पलटवार किया और सपा सरकार की घटनाओं को याद दिलाते हुए तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि बदायूं में पिछले पांच साल में पहली बार ऐसी घटना हुई है, हत्या के आरोपी का एक घंटे में ही एनकाउंटर हो गया. दूसरी आरोपी जावेद को भी जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा.
बीजेपी सांसद ने कहा कि शिवपाल यादव को पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. उनकी समय सपा प्रत्यासी बूथ कैप्चरिंग किया करते थे, सपा दंगों से वोट लेती रही है. सपा सरकार में तीन सौ ज्यादा दंगे हुए थे, यही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि जवाहर बाग कांड के मुख्य सूत्रधार तो वही जो अभी सपा के बदायूं से उम्मीदवार हैं.
शिवपाल यादव ने किया पलटवार
संघमित्रा मौर्य के इस बयान पर शिवपाल यादव बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने संघमित्रा पर पलटवार करते हुए उनके सभी आरोपों को निराधार बताया. सपा प्रत्याशी ने कहा कि उनकी ऐसी बयानबाजी पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. ये सब बीजेपी की है राजनीति है. शिवपाल यादव ने बूथ कैप्चरिंग जैसे आरोपों से साफ इनकार किया.
Lok Sabha Chunav: सपा प्रत्याशी का एलान- 'सपा में आए वरुण गांधी तो अपनी सीट छोड़ने को तैयार'