UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य ने जान को खतरा बताया तो भड़के शिवपाल यादव, लगाया गंभीर आरोप
UP News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी से खुद को खतरा बताने वाले बयान पर शिवपाल ने कहा कि इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि देश में और प्रदेश में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है.
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में एक औद्योगिक इकाई के शुभारंभ में पहुंचे शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने उद्घाटन के बाद मीडिया से मुखातिब होकर सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल. सपा नेता शिवपाल यादव ने सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर तमाम सवाल खड़े करते हुए घेरा. सारस के सवाल पर उन्होंने कहा कि जीव जंतुओं को सरकार के लोग अलग कर रहे हैं जबकि आरिफ ने उस सारस का इलाज कराया. वह सारस उसके साथ चलता था. उसकी बातों को समझता था.
शिवपाल यादव ने कहा कि जब सारस को अलग कर दिया है ठीक उसी तरीके से यह लोग देश में अलगाव पैदा कर रहे हैं. देश को अलग करने का काम कर रहे हैं. बीजेपी के लोग हर वर्ग को बांटना चाह रहे हैं. देश को बांटना चाह रहे हैं. यहां तक कि यह बीजेपी के लोग संविधान को भी नहीं मानते हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह एक-एक कर पूरे विपक्ष को खत्म करना चाहती है जबकि विपक्ष का काम सरकार की कमियों को उजागर करना है.
डिप्टी सीएम पद के लोग खुद महफूज नहीं है- केशव प्रसाद मौर्य
सपा नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग देश को बांटना चाहते हैं अलगाव पैदा करना चाहते हैं बल्कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष देश है. बीजेपी की तरफ से यादवों को राष्ट्रवादी कहा गया था जिस पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी का कोई भरोसा नहीं यह कब क्या कहते हैं कुछ कहा नहीं जाता. यह देश को बांट रहे हैं. इस देश में जो भी पैदा हुआ है वह राष्ट्रवादी है.
UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य का छलका दर्द, कहा- 'अखिलेश यादव को हमेशा सम्मान दिया, लेकिन वो...'
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी से खुद को खतरा बताने वाले बयान पर शिवपाल ने कहा कि इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि देश में और प्रदेश में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है. जब डिप्टी सीएम पद के लोग खुद महफूज नहीं हैं तो फिर लॉ एंड ऑर्डर कैसा है. वहीं शिवपाल ने यह भी कहा कि अब हम संगठन को मजबूत करके बीजेपी को ही हटा देंगे. 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सपा की क्या रणनीति है के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि अब हर रणनीति के बारे में हम आपको नहीं बता देंगे. राहुल गांधी के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि बीजेपी के लोग जो भी विपक्ष का होगा उसे खत्म करना चाहते हैं.