गोंडा. आगामी यूपी विधानसभा चुनावों में गठबंधन को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रस्पा) ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. प्रस्पा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने साफ कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रस्पा और सपा के बीच गठबंधन होगा. दोनों पार्टी मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. शिवपाल ने गठबंधन को लेकर बयान उस वक्त दिया जब वे गोंडा में धर्मगुरु मीना शाह के निधन पर शोक सभा में पहुंचे थे. पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना भी साधा.


"योगी सरकार ने नहीं किया पूरा वादा"
शिवपाल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि दोनों ही सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी हैं. शिवपाल ने दावा किया कि प्रदेश की जनता ने योगी सरकार को हटाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी सरकार नहीं हटेगी तब तक प्रदेश के हालात नहीं सुधरेंगे.


बतादें कि गोंडा में कार्यक्रम के बाद शिवपाल इटियाथोक के निजी विद्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिले. मुलाकात के बाद वो बालरामपुर के लिए रवाना हो गए.


ये भी पढ़ें:



यूपी: अच्छी खबर, दिवाली से पहले मुख्यमंत्री योगी की सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, किया बोनस का एलान


बिजली बिलों को लेकर सीएम योगी पर बरसीं प्रियंका, कहा- मीटरों के लिए प्रयोगशाला बना यूपी... सरकार से की ये 3 मांग