UP News: उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. समाजवादी पार्टी भी अभी तक इंडिया गठबंधन के साथ जाने का संकेत दे रही है. लेकिन पार्टी ने गठबंधन में सीटों पर बात बनने से पहले ही अपने कुछ बड़े चेहरों की सीटें तय कर दी है. अब समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने भतीजे और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर बड़ा एलान किया है.
एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे, शिवपाल यादव ने तमाम मुद्दों पर मीडिया से बात की है. छिबरामऊ में शादी समारोह के बाद शिवपाल यादव से पूछा गया कि अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे, आप कब से प्रचार करेंगे? इसपर शिवपाल यादव ने कहा, 'ये तो बहुत शुरुआती है, अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हम तो रोज ही वोट मांगेंगे. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का कोई असर नहीं पड़ेगा.'
UP Politics: कांग्रेस का यूपी में ये फैसला बन सकता है मुसीबत, INDIA गठबंधन में बढ़ाएगा कलह!
मोहन यादव पर दी प्रतिक्रिया
सपा नेता ने कहा, 'हमारा इंडिया गठबंधन और पीडीए बना है, ये मिलकर 2024 में बीजेपी को हराएंगे. हमारी शुभकामनाएं हैं मोहन यादव को, उन्हें बधाई है. लेकिन वो मध्य प्रदेश ही संभाल लें. यहां उत्तर प्रदेश तो हमलोग देख लेंगे. उत्तर प्रदेश हम समाजवादी पार्टी के लोग देख लेंगे. वो मुख्यमंत्री बन गए तो वहां की व्यवस्था देख लें.' शिवपाल यादव के बयान से स्पष्ट हो गया कि सपा प्रमुख आगामी लोकसभा चुनाव में कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे.
दरअसल, आगामी चुनाव को लेकर सपा ने नवरात्रि के दौरान ही वीआईपी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया था. हालांकि सपा ने कहा था कि हमने जिन उम्मीदवारों को जहां से लड़ाना है उन्हें बता दिया है. हमने उम्मीदवारों की सूची अभी जारी नहीं की है. लेकिन गौरतलब है कि अभी तक इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर सामंजस्य नहीं बन पाया है. अगर सभी दल साथ चुनाव लड़ते हैं तो यूपी में सपा सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.