Loudspeaker Row: लाउडस्पीकर के सवाल पर शिवपाल यादव का बड़ा बयान, बोले- 'अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन?'
Shivpal Yadav Latest News: देशभर में लाउडस्पीकर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसको लेकर अब राजनिति भी शुरू हो गई है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने भी इसको लेकर बड़ा बयान दिया है.

UP News: देशभर में लाउडस्पीकर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसको लेकर अब राजनिति भी शुरू हो गई है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव ने भी इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. सपा विधायक ने कहा कि बुनियादी सवाल है कि अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है?
शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा, 'सैंकड़ों सालों से देश की गंगा-जमुनी तहजीब में भजन,कीर्तन,अजान व गुरुवाणी के स्वर सहअस्तित्व के साथ गूंजते रहें हैं. लाउडस्पीकर के आविष्कार के बहुत पहले से. किसी ने इस पर सवाल नहीं उठाया. ईश्वर न तब बहरा था और न अब बहरा है. बुनियादी सवाल है कि अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है?
सैंकड़ों सालों से देश की गंगा-जमुनी तहजीब में भजन,कीर्तन,अजान व गुरुवाणी के स्वर सहअस्तित्व के साथ गूंजते रहें हैं.
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) April 29, 2022
लाउडस्पीकर के आविष्कार के बहुत पहले से!
किसी ने इस पर सवाल नहीं उठाया।
ईश्वर न तब बहरा था और न अब बहरा है।
बुनियादी सवाल है कि अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है?
देशभर में लाउडस्पीकर का विवाद गरमाया
बता दें कि देशभर में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद गरमा गया है. महाराष्ट्र से चलकर लाउडस्पीकर विवाद सबसे पहले उत्तर प्रदेश पहुंचा. यहां पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर कई दिशा निर्देश दिए और बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकरों को हटाने के आदेश दिए. 23 अप्रैल को इस संबंध में आदेश का नोटिफिकेशन भी जारी हो गया. इस आदेश के बाद ही पुलिस एक्शन में आ गई और लगातार यूपी के अलग-अलग जिलों में अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं.
पूरे प्रदेश की बात की जाए तो अब तक यहां 37002 लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं. 54 हजार से भी ज्यादा लाउडस्पीकर से आवाज कम की जा चुकी है. लाउडस्पीकर विवाद का ही नतीजा है कि इस बार यूपी सरकार ने अलविदा जुमे की नमाज के मौके पर भी रोड पर नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी है.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra: राज ठाकरे को औरंगाबाद में सभा करने की मिली इजाजत, इन शर्तों का सख्ती से करना होगा पालन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

